‘Eisha एक हफ्ता नहीं टिकेगी, अगर...’, Chahat की मां ने Bigg Boss को किया एक्सपोज
Chahat Pandey Mother Exposed Bigg Boss: बिग बॉस 18 के घर में फैमिली वीक चल रहा है। बीते एपिसोड में देखने को मिला कि कैसे चाहत पांडे की मां ने अपने आरोपों का सिलसिला जारी रखा और एक के बाद एक कई कंटेस्टेंट्स की पोल खोलते हुए नजर आईं। चाहत की मां ने को बिग बॉस तक को एक्सपोज कर दिया और ईशा सिंह के गेम पर बड़े सवाल उठा दिए। क्या रहा पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
चाहत पांडे की मां ने अविनाश पर आरोप
चाहत पांडे की मां ने अगर किसी कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा खरी खोटी सुनाई है तो वो हैं अविनाश। चाहत की मां ने घर में आते ही सबसे पहले अविनाश पर अपने सवालों से वार किया। उन्होंने अविनाश को वूमेनाइजर तक कह दिया। उन्होंने एक के बाद एक कई संगीन आरोप अविनाश पर लगाए। साथ ही कहा कि अविनाश ने चाहत के बारे में जो कुछ भी कहा है उसके लिए उन्हें बाहर कोर्ट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा परिवार अविनाश को कभी भी माफ नहीं करेगा।
ईशा सिंह की गेम पर रिएक्शन
अविनाश के अलावा चाहत की मां ने ईशा सिंह को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ईशा सिंह यहां तक पहुंची है सिर्फ बिग बॉस के सपोर्ट से। अगर बिग बॉस नहीं होते तो ईशा सिंह यहां तक नहीं आ पाती। ईशा सिंह को कमजोर कंटेस्टेंट बताते हुए उन्होंने कहा कि ईशा सिंह के पास अविनाश के साथ वाला एंगल ही है इस गेम में आगे बढ़ने के लिए। इसके अलावा ईशा सिंह की गेम काफी कमजोर है।
ईशा-अविनाश के रिश्ते पर उठे सवाल
चाहत पांडे की मां ने तो ना सिर्फ ईशा और शालीन के वायरल वीडियो का जिक्र किया बल्कि ईशा और अविनाश के रिश्ते पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अविनाश को ईशा इतने जोर से काट रही थीं। उन्हें बिल्कुल नहीं एहसास हो पाता कि आस-पास काफी कैमरे लगे हुए हैं। इसके बावजूद ये लोग ऐसी हरकतें करते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की वाइफ ने Avinash Mishra के 5 झूठ किए एक्सपोज, पति को दिखाए दगाबाजी के सबूत