कश्मीर में दूसरे दिन भीषण हादसा, किश्तवाड़ में 4 युवकों की मौत, बीते दिन गई थी 4 सैनिकों की जान
Jammu Kashmir Kishtwar Road Accident: जम्मू कश्मीर में लगातार दूसरे दिन भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई है और एक लापता युवक की तलाश जारी है। हादसा किश्तवाड़ जिले के मस्सू पद्दार में हुआ। कार में 6 लोग सवार थे। पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को सड़क तक पहुंचाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
हादसे की जानकारी पुलिस को राहगीरों ने दी। जांच करने पर पता चला कि कार सवार लोग पद्दार से मासु गांव की ओर जा रहे थे कि तीखे मोड़ पर ड्राइवर का कंट्रोल कार से छूट गया और कार खाई में गिर गई। लोगों ने कार को पलटियां खाते हुए नीचे गिरते देखा। पुलिस ने इधर उधर पत्थरों पर गिरे शव बरामद किए। नीचे गिरकर कार बुरी तरह पिचक गई थी। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे की पुष्टि की।
केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट लिखकर दी हादसे की जानकारी
केंद्रीय मंत्री ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करके बताया कि मृतकों की पहचान गढ़, पद्दार, किश्तवाड़ निवासी राज कुमार, मुकेश कुमार, हकीकत सिंह और सतीश कुमार के रूप में हुई है। कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से 4 युवकों की मौत हो गई। ड्राइवर की तलाश जारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। लोगों ने खाई में उतरकर घायल युवकों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक पूछताछ में ही उन्होंने अपने बारे में जानकारियां दी, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक चारों युवकों ने दम तोड़ दिया। चारों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घायल की हालत अभी खतरे से बाहर है। लापता युवक की तलाश की जा रही है। वह पानी में बह गया होगा, इसलिए गोताखोरों को नदी में उतारा गया है।
यह भी पढ़ें:बिहार का दरिंदा डॉक्टर! रेप न कर पाया तो महिला संग पार कीं हैवानियत की हदें
बांदीपोरा में हुई थी सेना के 4 जवानों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना का एक ट्रक फिसलकर खाई में गिर गया था। हादसे में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई थी और 3 जवान घायल हुए थे। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और घायल सैनिकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वाहन में 6 ही जवान ही सवार थे।
हादसा बांदीपोरा जिले के एसके पायीन इलाके में खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण हुआ था। मारे गए जवानों की पहचान पवन कुमार, हरिराम, जतिंदर कुमार और नतीश कुमार के तौर पर हुई है। घायल जवानों के नाम गरली शंकर और वलपा कुमार हैं। सेना अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं, ताकि पता चले कि इस हादसे के पीछे कोई आतंकी साजिश तो नहीं।
यह भी पढ़ें:कुंभ मेले में ब्लास्ट की धमकी देने वाला कौन? जानें कैसे लगा पुलिस के हाथ और क्यों रची साजिश?