Bigg Boss 18 में Chum Darang फिर बनीं टाइमगॉड, पार्टनर टास्क में सब कंटेस्टेंट को दी मात
Chum Darang Again Became Time God: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आखिर कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। अब देखिए न बीते दिन पहले चुम दरांग (Chum Darang) को टाइम गॉड (Time God) बना दिया। जो सभी के लिए हैरान करने वाला था। फिर एक गलती की वजह से उसे कुछ ही घंटों में इस पद से बिग बॉस ने बर्खास्त भी कर दिया। लेकिन अब गेम में एक नया ट्विस्ट आ गया है। जी हां, एक बार से फिर चुम की चाहत पूरी हो गई है, चलिए जान लेते हैं कि ये कैसे पॉसिबल हुआ है।
चुम को बिग बॉस ने किया था बर्खास्त
चुम दरांग बीते दिन राशन को दांव पर लगाकर टाइम गॉड बन गई थी। घरवालों को राशन नहीं मिला तो वो खफा हो गए और चुम के खिलाफ हो गए। हालांकि चुम ने अपनी गलती भी मान ली थी, लेकिन कंटेस्टेंट कुछ भी सुनने और समझने की पोजीशन में थे ही नहीं, क्योंकि उनके दिमाग में तो ये चल रहा था कि अब वो क्या खाएंगे पूरा हफ्ता। ऐसे में एक गलती की वजह से चुम को बिग बॉस ने तुरंत ही टाइम गॉड के पद से बर्खास्त कर दिया।
🚨 BREAKING! Chum Darang has become the Time God once again.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 25, 2024
यह भी पढ़ें: Avinash के लिए रजत दलाल से भिड़ेंगे Karanveer, जानें कौन जीतेगा कशिश का केस?
अपने आपको फिर किया साबित
चुम दरांग के लिए ये एक बड़ा झटका था, क्योंकि वो दो हफ्तों से टाइम गॉड बनने का सपना देख रही थीं। ऐसे में बिग बॉस द्वारा पद छीने जाने पर उन्हें हर्ट हुआ। वहीं घरवालों ने भी उनका मजाक बनाया। लेकिन एक बार उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं है। जी हां, घर में होने वाले पार्टनर टास्क में चुम ने सभी को मात दे दी।
#Exclusive !!!
Chum Darang won Skees Playground Task!! 😂 She reclaims her Time God position 😍😍😍#BiggBoss18 pic.twitter.com/RJkmj0Dr5n
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) December 25, 2024
इस टास्क को जीत चुम बनीं दोबारा टाइम गॉड
बिग बॉस के फैन पेज #BiggBoss_Tak और GlamWorldTalks तक पर लेटेस्ट अपडेट आया है के अनुसार, नए टाइम गॉड के लिए घर में टास्क हुआ जिसमें स्केटिंग करनी थी वो भी पार्टनर संग। ऐसे में घर में जो जोड़े बने वो थे विवियन डीसेना और चाहत पांडेय, शिल्पा शिरोडकर कशिश कपूर, ईशा सिंह-सारा अरफीन, करणवीर मेहरा और रजत दलाल अंत में चुम दरांग और अविनाश मिश्रा।
#BB18 New #TimeGodTask Update:
There is a Skating task in which #BiggBoss made pairs and #ShrutikaArjun is the Sanchalak. Even if one partner is out of the race, partners can continue.
Pairs:
1. #VivianDsena & #ChahatPandey: Both are out
2. #ShilpaShirodkar & #KashishKapoor:…— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) December 25, 2024
संचालक के रोल में श्रुतिका अर्जुन रहीं। सभी इस टास्क में हार गए और चुम आगे निकल गईं। ऐसे में एक बार फिर से टाइम गॉड की कमान चुम के हाथों में आ गई।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इस बार भी डबल इविक्शन! Eisha Singh होंगी बेघर?