whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18 में Chum Darang फिर बनीं टाइमगॉड, पार्टनर टास्क में सब कंटेस्टेंट को दी मात

Chum Darang Again Became Time god: एक बार फिर से चुम दरांग ने टाइम गॉड की कमान अपने हाथों में ले ली है। उन्होंने ये कैसे किया और शो में क्या नया हुआ ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
09:17 PM Dec 25, 2024 IST | Hema Sharma
bigg boss 18 में chum darang फिर बनीं टाइमगॉड  पार्टनर टास्क में सब कंटेस्टेंट को दी मात
Bigg Boss 18

Chum Darang Again Became Time God: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आखिर कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। अब देखिए न बीते दिन पहले चुम दरांग (Chum Darang) को टाइम गॉड (Time God) बना दिया। जो सभी के लिए हैरान करने वाला था। फिर एक गलती की वजह से उसे कुछ ही घंटों में इस पद से बिग बॉस ने बर्खास्त भी कर दिया। लेकिन अब गेम में एक नया ट्विस्ट आ गया है। जी हां, एक बार से फिर चुम की चाहत पूरी हो गई है, चलिए जान लेते हैं कि ये कैसे पॉसिबल हुआ है।

Advertisement

चुम को बिग बॉस ने किया था बर्खास्त

चुम दरांग बीते दिन राशन को दांव पर लगाकर टाइम गॉड बन गई थी। घरवालों को राशन नहीं मिला तो वो खफा हो गए और चुम के खिलाफ हो गए। हालांकि चुम ने अपनी गलती भी मान ली थी, लेकिन कंटेस्टेंट कुछ भी सुनने और समझने की पोजीशन में थे ही नहीं, क्योंकि उनके दिमाग में तो ये चल रहा था कि अब वो क्या खाएंगे पूरा हफ्ता। ऐसे में एक गलती की वजह से चुम को बिग बॉस ने तुरंत ही टाइम गॉड के पद से बर्खास्त कर दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Avinash के लिए रजत दलाल से भिड़ेंगे Karanveer, जानें कौन जीतेगा कशिश का केस?

Advertisement

अपने आपको फिर किया साबित

चुम दरांग के लिए ये एक बड़ा झटका था, क्योंकि वो दो हफ्तों से टाइम गॉड बनने का सपना देख रही थीं। ऐसे में बिग बॉस द्वारा पद छीने जाने पर उन्हें हर्ट हुआ। वहीं घरवालों ने भी उनका मजाक बनाया। लेकिन एक बार उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं है। जी हां, घर में होने वाले पार्टनर टास्क में चुम ने सभी को मात दे दी।

इस टास्क को जीत चुम बनीं दोबारा टाइम गॉड

बिग बॉस के फैन पेज #BiggBoss_Tak और GlamWorldTalks तक पर लेटेस्ट अपडेट आया है के अनुसार, नए टाइम गॉड के लिए घर में टास्क हुआ जिसमें स्केटिंग करनी थी वो भी पार्टनर संग। ऐसे में घर में जो जोड़े बने वो थे विवियन डीसेना और चाहत पांडेय, शिल्पा शिरोडकर कशिश कपूर, ईशा सिंह-सारा अरफीन, करणवीर मेहरा और रजत दलाल अंत में चुम दरांग और अविनाश मिश्रा।

संचालक के रोल में श्रुतिका अर्जुन रहीं। सभी इस टास्क में हार गए और चुम आगे निकल गईं। ऐसे में एक बार फिर से टाइम गॉड की कमान चुम के हाथों में आ गई।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इस बार भी डबल इविक्शन! Eisha Singh होंगी बेघर?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो