Bigg Boss 18: करणवीर संग रिश्ते पर क्या बोली Chum की फैमिली? बाहर आते ही किया खुलासा
Chum Darang Family Reaction: बिग बॉस 18 इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। ग्रैंड फिनाले से पहले शो में फैमिली वीक देखने को मिल रहा है। इस मौके पर सभी सदस्यों के परिवार वाले उनसे मिलने के लिए बिग बॉस के घर में आए। इस दौरान चुम दरांग की मां और करणवीर मेहरा की बहन उनसे मिलने के लिए घर आईं। चुम की मां जब आईं तो घरवालों ने करणवीर की टांग खींचने की कोशिश की। साथ में चुम और करण के रिश्ते की बात की लेकिन एक्ट्रेस की मां ने कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिया। हालांकि शो से बाहर आने के बाद चुम दरांग के परिवार ने क्या कहा आइए जानते हैं...
चुम दरांग की फैमिली क्या बोली?
सोशल मीडिया पर एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें चुम दरांग की मां और बहन एक इंटरव्यू देती हुई दिखाई दीं। इस दौरान जब उनसे पूछा जाता है कि 'आप दोनों चुम और करण से मिलकर आए हैं। कैसा लगा? दोनों का गेम कैसा लगा और कैसा लगता है जब दोनों का #Chumveer बाहर यूज किया जाता है?' इस पर चुम की बहन ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये हैशटैग इस सीजन का सबसे ज्यादा हाईलाइट हैशटैग रहा है।'
चुम दरांग की बहन कहती हैं, 'करणवीर और चुम की घर के अंदर जो लविंग दोस्ती है, मुझे नहीं लगता है कि बाहर आने बाद वह खत्म होगी। दोनों के रिश्ते में कुछ फेक नहीं है। मुझे लगता है कि बाहर आकर भी दोनों का रिश्ता बना रहेगा। गेम में आगे क्या होगा ये तो बाद में पता चलेगा।'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: मां के सामने Chum संग शादी की बात पर करणवीर क्या बोले? घरवालों ने लिए मजे
करणवीर को दिया पूरा क्रेडिट
इसके बाद चुम की बहन करणवीर को क्रेडिट देती हैं। वह कहती हैं, 'चुम हमेशा से सच्चाई पर रही है। चुम चुपचाप सी रहने वाली लड़की रही है लेकिन करण ने ही उसे सिखाया है कि घरवालों के आगे अपने मुद्दे रखो। अपनी आवाज को उठााओ। करण की वजह से ही मेरी बहन चुम आज अपनी बात शो में खुलकर रख पाती है।'
चुम और करणवीर के बीच सिर्फ दोस्ती नहीं है, उससे भी ज्यादा है यह तो सब जानते हैं। इस पर बात करते हुए चुम की बहन कहती हैं, 'चुम और करण के बीच दोस्ती हो या दूसरा एंगल हो बहुत सही है। मैं चाहती हूं कि बाहर भी उनकी दोस्ती रहे। हम सब करण से मिलना चाहते हैं।' बता दें कि चुम दरांग की मां और बहन के रिएक्शन से तो यही लग रहा है कि उन्हें दोनों की दोस्ती से बढ़कर वाले रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है।