Chum Darang Net Worth: रिलेशनशिप स्टेटस से नेटवर्थ तक, Bigg Boss 18 की चुम के बारे में सबकुछ
Chum Darang Net Worth: 'बिग बॉस 18' में चुम दारंग ने अपनी मौजूदगी से सभी का दिल जीत लिया है। सलमान खान के इस रिएलिटी शो में चुम मजबूत दावेदारों में से एक मानी जा रही है। चुम उनके अंदाज में काफी लोगों को पसंद आ रही हैं। वहीं शो में करण वीर मेहरा के साथ चुम की बढ़ती हुई दोस्ती भी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। चलिए आपको बताते हैं चुम दरांग के बारे में सबकुछ।
कौन हैं चुम दरांग?
चुम दारंग का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में तजीप दारंग और यामिक डुलोन दारंग के घर हुआ था। चुम अपनी सांस्कृतिक जड़ों और नेचुरल सुंदरता के लिए फेमस अरुणाचल प्रदेश स्टेट की रहने वाली हैं और अपने राज्य का गर्व लेकर बिग बॉस 18 में आई हैं।
View this post on Instagram
पर्सनल फ्रंट पर चुम दरांग
चुम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वो मिस एएपीएसयू 2010, मिस अर्थ इंडिया 2016, मिस एशिया वर्ल्ड 2017 और मिस तियारा इंडिया इंटरनेशनल 2017 जैसी प्रतियोगिताओं की विजेता रही हैं। मॉडलिंग के बाद चुम ने 2020 में 'पाताल लोक' नाम की वेब सीरीज से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद साल 2022 में चुम ने बॉलीवुड में कदम रखा और 'बधाई दो' फिल्म में भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव के साथ नजर आईं।
फिल्म में चुम ने रिमझिम जोंगके का किरदार निभाया, जो भूमि पेडनेकर के किरदार में उनकी गर्लफ्रेंड थीं। इसके बाद चुम ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी एक छोटी भूमिका निभाई, जो आलिया भट्ट स्टारर थी। अब बिग बॉस 18 में उनके हिस्सा बनने से उन्हें एक नया और बड़ा मंच मिला है।
बिजनेस में भी एक्टिव हैं चुम
इसके अलावा चुम दारंग एक सफल बिजनेसवुमेन भी हैं। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में 'कैफे चू' नाम से एक कैफे खोला है, जो एक खूबसूरत और शांतिपूर्ण जगह पर बना हुआ है।
कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक चुम दारंग की संपत्ति साल 2024 तक लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है। उनका आय स्रोत सिर्फ एक्टिंग-मॉडलिंग से ही नहीं बल्कि बिजनेस से भी है। वहीं खबरों की मानें तो बिग बॉस 18 में चुम की फीस हर हफ्ते लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है।
चुम दरांग का रिलेशनशिप स्टेटस
हाल ही में चुम दारंग ने 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान के सामने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वो एक समय 10 साल लंबे रिश्ते में थीं और इस रिश्ते को फिर से सुधारने की तरफ भी उन्होंने इशारा किया था। चुम दरांग फिलहाल सिंगल हैं लेकिन वो बिग बॉस के घर से आने के बाद अपने एक्स बॉयफ्रेंड संग फिर से रिबाउंड कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में टाइम गॉड बनने को तरसे ये 5 कंटेस्टेंट्स, Chum बनते ही हुईं फायर