Chum Darang ने टिकट टू फिनाले में खेला 'वूमन कार्ड'? या दिखाया वूमन एम्पावरमेंट? मिला सबूत
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान कुछ ऐसा घमासान हुआ कि पूरा घर 2 हिस्सों में बंट गया। इस टास्क में दोनों दावेदारों यानी चुम दरांग (Chum Darang) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने अपनी जान फूंक दी। विवियन ने जहां अपने बल का प्रयोग किया, तो चुम ने भी टास्क बीच में नहीं छोड़ा। हालांकि, इस टास्क के दौरान एक शब्द बार-बार सुनाई दिया। विवियन के सपोर्ट में खड़े सभी लोगों ने चुम पर आरोप लगाए कि वो टास्क में वूमन कार्ड खेल रही थीं।
क्या चुम ने खेला वूमन कार्ड?
लोगों का कहना है कि चुम जानकर जमीन पर बैठी थीं, ताकि जब विवियन ईंटों को गिराने की कोशिश करें तो उन्हें चोट लगने के डर से विवियन पीछे हट जाएं। विवियन का ऐसा करने पर वो ये टास्क जीत जातीं। ये बात अलग है कि इस बार विवियन ने पूरी शिद्दत के साथ टास्क किया और ऐसे में चुम की पोजीशन की वजह से वो घायल हो गईं। इस दौरान सभी लोग यही गुजारिश करते रहे कि विवियन इस तरीके से न खेलें क्योंकि चुम को लग सकती है।
काम्या पंजाबी ने किया चुम को सपोर्ट
ऊपर से ये भी बताया गया कि चुम को पीरियड्स हो रखे हैं। ऐसे में विवियन को गिल्ट में डालकर चुम ने न सही, लेकिन उनके आस-पास के लोगों ने वूमन कार्ड जरूर खेला है। हालांकि, अब इस मामले में चुम दरांग को बिग बॉस की एक एक्स कंटेस्टेंट से क्लीन चिट मिल गई है। काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने अब टास्क देखने के बाद चुम को खुलकर सपोर्ट किया है। उन्होंने एक ट्वीट किया है और बताया है कि चुम ने 'वूमन कार्ड' नहीं खेला बल्कि वो तो वूमन एम्पावरमेंट दिखा रही थीं।
यह भी पढ़ें: Chum Darang की चाल से Eisha Singh को मिली ‘संजीवनी’, टॉप 5 में किसे मिल सकती है एंट्री?
चुम ने कैसे दिखाया वूमन एम्पावरमेंट?
काम्या ने लिखा है, 'वूमन कार्ड का नारा लगाने वाले लोग चुम दरांग ने टास्क में और उसके बाद भी जो किया वो है वूमन एम्पावरमेंट है। न हिम्मत हारी और न खैरात ली… चुम टू हीरो हो।' काम्या ने चुम के गेम खेलने के तरीके की तारीफ की है। वो चुम से इम्प्रेस हैं और उन्हें सपोर्ट कर रही हैं। वैसे देखा जाए तो काम्या का ये कहना भी सही है क्योंकि चुम ने वाकई टास्क में हिम्मत नहीं हारी।