Rajat Dalal को लगेगा तगड़ा झटका, लेटस्ट वोटिंग ट्रेंड में वो बाहर, जिसे करना था सेव
Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 इन दिनों खूब चर्चा में है। शो में आ रहे ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। शो में हर एक कंटेस्टेंट अपने-अपने हिसाब से गेम खेल रहा है। इस बीच अब शो की क्लोजिंग वोटिंग ट्रेंड लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें दो कंटेस्टेंट के नाम नहीं है और नाम तो बेहद चौंकाने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लिस्ट में ऐसा कौन हैं? तो आइए जानते हैं...
क्लोजिंग वोटिंग ट्रेंड
दरअसल, हाल ही में बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट Biggboss Khabri ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उनकी एक्सक्लूसिव क्लोजिंग वोटिंग ट्रेंड लिस्ट है, जिसमें टॉप 7 कंटेस्टेंट के नाम हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर करणवीर मेहरा, दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना, तीसरे नंबर पर अविनाश मिश्रा, चौथे नंबर पर श्रुतिका अर्जुन, पांचवे कशिश कपूर, छठवें नंबर पर तजिंदर बग्गा और सातवें नंबर पर सारा अरफीन खान का नाम है।
Exclusive
Closing Voting trends
1) #KaranveerMehra
2) #VivianDsena
3) #AvinashMishra
4) #ShrutikaArjun
5) #KashishKapoor
6) #TajinderBagga
7) #SaraArfeenKhanKaran is leading with huge margin, Sara & Bagga are in danger #BiggBoss18 #Bb18 #BiggBoss
— Biggboss Khabri (@BiggbossKaTadka) November 29, 2024
सारा और बग्गा डेंजर में
इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है कि करण भारी अंतर से आगे चल रहे हैं और सारा और बग्गा डेंजर में हैं। बिग बॉस में कब गेम किसके फेवर में पलट जाए, इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन हाल में सामने आए वोटिंग ट्रेंड कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं। हाल ही में शो में 'वीकेंड का वार' एपिसोड भी आने वाला है, जिसमें ये देखने वाली बात होगी कि शो से किसका पत्ता साफ होगा।
घर में डर का माहौल
गौरतलब है कि सलमान खान का शो बिग बॉस हमेशा अपने ड्रामे, ट्विस्ट और टास्क को लेकर सुर्खियों में रहता है। इन दिनों घर का माहौल हॉरर बना हुआ है और घर में घरवाले मिलकर यामिनी को डराने के लिए प्रैंक कर रहे हैं। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि ये सब अब कब खत्म होगा और शो में क्या नया ट्विस्ट अब आएगा।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 ने रिलीज से पहले ही बनाया ये रिकॉर्ड? क्या Kalki 2898 AD और Salaar से निकल पाएगी आगे?