Chahat Pandey के 3 झूठ हुए एक्सपोज, जिनकी मां पांडे को भी नहीं थी भनक!
Chahat Pandey 5 Lies Exposed: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। सलमान खान ने वीकेंड का वार पर चाहत के झूठ का पर्दाफाश किया है। हालांकि चाहत पांडे ने इस दौरान बॉयफ्रेंड होने की बात को पूरी तरह से नकारा लेकिन मेकर्स ने चाहत की तस्वीर दिखाई जिसके बाद उनका राज खुल गया। साथ ही चाहत की मां का दावा भी खारिज हो गया जिसमें उन्होंने कहा था कि आजतक चाहत का कोई बॉयफ्रेंड नहीं था।
चाहत पांडे का रूमर्ड बॉयफ्रेंड
चाहत पांडे को लेकर उनकी मां ने दावा किया था कि उनका आजतक कोई बॉयफ्रेंड नहीं था लेकिन सोशल मीडिया पर चाहत की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो एक केक के साथ नजर आ रही हैं। इस केक के साथ लिखा हुआ है कि हमें 5 साल हो गए लव। चाहत इस तस्वीर में काफी खुश लग रही हैं। इस तस्वीर को सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स को भी दिखाया।
👉Big Boss Team And Salman Khan Expoosed Chahat Pandey Boyfriend.
👉Chahat Pandey Boyfriend is Gujarati.#VivianDsena #AvinashMishra #KaranveerMehra #EishaSingh #RajatDalal #BiggBoss18 #SalmanKhan #ElvishYadav #INDvsAUS #YuzvendraChahal #ChahatPandey #SonuSood #ViratKohli pic.twitter.com/AjP0R5PeHK
— Big Boss 18 (@bigboss_FanX) January 5, 2025
चाहत पांडे का डांस वीडियो
चाहत पांडे को लेकर उनकी मां ने दावा किया था कि वो कभी भी छोटे कपड़े नहीं पहनती है। लेकिन सोशल मीडिया पर चाहत के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो पार्टी के कपड़ों में डांस करते हुए नजर आ रही है। चाहत के इन वीडियोज को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे चाहत का झूठ पकड़ा गया है।
Guys kesa lga dance #chahatpandey ka.
Ye to whi ldki hai, jo andhe se bhi aankh bnd krk shadi kr legi☠️#avinashmishra #bb18 #biggboss pic.twitter.com/wpBMTX6c9m— Hrithik Chaurasia (@hhrithikk) January 3, 2025
मामा के घर उत्पात मचाने का आरोप
इतना ही नहीं चाहत और उनकी मां पर उन्हीं के मामा के घर में जबरदस्ती घुसकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। चाहत और उनकी मां का इसी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#ChahatPandey ye sab kya dekhna pad rha h 🥹
Ye logo ne kya se kya hal kr diya 😂🤣
Sudh sanskari se sidha mama pr atyachari 🥹😂🤣#BiggBoss18 #zelena #bb18 #ChahatPandey pic.twitter.com/3fVFXhXNQE— 𝐑ΛЯΣΣ♡ (@Rahulsaini_974) January 4, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले बिगड़ा 5 कंटेस्टेंट्स का गेम, फैमिली के आने से बढ़ी मुश्किलें!