Bigg Boss 18 की रैंकिंग में चौंकाने वाला उलटफेर, टॉप 5 का दावेदार पहुंचा सबसे नीचे
Bigg Boss 18 Ranking List: बिग बॉस 18 जितनी तेजी से अपने फिनाले की तरफ जा रहा है, घरवालों के साथ फैंस को रोजाना ट्विस्ट पर ट्विस्ट मिल रहे हैं। पहले मिड वीक में दिग्विजय सिंह राठी को घरवालों के वोटों के आधार पर बेघर कर दिया गया। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस बगावत पर उतर आए और अनफेयर कहते हुए फैंस को काफी ट्रोल किया। इसके बाद वीकेंड का वार में दो और एविक्शन देखने को मिले जो फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। एक हफ्ते के अंदर 3 लोगों के एविक्शन से घर में सिर्फ 11 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इंटरेस्टिंग बात यह है कि इस हफ्ते की रैंकिंग लिस्ट में काफी उलटफेर देखने को मिली है, जिसका अनुमान शायद आपने भी नहीं लगाया होगा। आइए डालते हैं इस हफ्ते की रैंकिंग पर एक नजर...
एक हफ्ते में 3 एलिमिनेशन
बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा के एलिमिनेशन के बाद जिन कंटेस्टेंट्स पर जनता ने अपना सबसे ज्यादा प्यार लुटाया है और उसे पहले नंबर पर रखा है, वह करणवीर मेहरा हैं। जाहिर है कि करण पिछले काफी हफ्तों से लगातार नंबर वन की रैंकिंग हासिल कर रहे हैं। यह देखकर लग रहा है कि आने वाले वक्त में भी करणवीर का तख्तापलट करना अन्य घरवालों के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है।
#BiggBoss18 : Three people were eliminated from the show this week#DigvijayRathee is EVICTED from bigg boss house by housemates votes . #YaminiMalhotra & #EdinRose are Evicted from the house by getting less public votes. pic.twitter.com/BJ40SCAYzm
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 22, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: यामिनी और एडिन का चार्म कहां पड़ा फीका? एविक्शन की वजह बने 5 कारण
विवियन फिर करण से पीछे
रैंकिंग लिस्ट में करणवीर मेहरा के बाद विवियन डीसेना दूसरे नंबर पर हैं। पिछले कुछ हफ्तों से विवियन का गेम अलग ही ट्रैक पर जा रहा है। ऐसे में फिनाले की ट्रॉफी को जीतना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम चाहत पांडे का है। चाहत की पॉपुलैरिटी में तेजी से बदलाव दिखा है, जिसने टॉप 5 के दावेदार अविनाश मिश्रा और रजत दलाल को भी पीछे छोड़ दिया है।
लिस्ट में अन्य कंटेस्टेंट्स कहां
अन्य कंटेस्टेंट्स की बात करें तो लिस्ट में चौथे नंबर पर चुम दरांग, पांचवें नंबर पर रजत दलाल, छठे नंबर पर श्रुतिका अर्जुन, सातवें नंबर पर कशिश कपूर, आठवें नंबर पर ईशा सिंह, नौवें नंबर पर अविनाश मिश्रा, दसवें नंबर पर शिल्पा शिरोडकर और ग्यारहवें नंबर पर सारा अरफीन खान हैं।
बता दें कि लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम अविनाश मिश्रा का है, जो नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका नाम ईशा सिंह से भी नीचे है, जिनका गेम फैंस के मुताबिक ईशा से ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। कुल मिलाकर देखा जाए तो लिस्ट में तगड़ा उलटफेर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्ते में किस कंटेस्टेंट को जनता टॉप की रैंकिंग पर पहुंचाएगी।