फिनाले से पहले इन 5 कंटेस्टेंट्स का हुआ 'गेम ओवर', हो गया सबसे बड़ा 'खेला'
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो खत्म होने में अब बस 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में शो उस मोड़ पर आ चुका है जहां हर किसी को अपना गेम अप रखना पड़ेगा नहीं तो वो बहुत पीछे छूट जाएंगे। फैमिली वीक के बाद से ही कुछ कंटेस्टेंट्स का गेम एकदम फीका पड़ गया है, या तो वो कही गुम से हो गए हैं या फिर सीधे शब्दों में कहें तो उनका गेम ओवर हो गया है। आखिर कौन से ऐसे 5 कंटेस्टेंट्स हैं, चलिए आपको बताते हैं।
विवियन डीसेना
विवियन डीसेना को जब से फैमिली वीक में उनकी पत्नी ने अविनाश और ईशा को लेकर कहा है वो तब से बहुत कन्फ्यूज हो गए हैं। विवियन को समझ में ही नहीं आ रहा है कि वो आखिर करें तो करें क्या। ना तो विवियन अविनाश और ईशा से बात किए बिना रह पा रहे हैं और ना ही उनसे लड़ाई कर पा रहे हैं। विवियन करणवीर और शिल्पा के पास जाकर भी बैठ नहीं पा रहे हैं। विवियन को तो सलमान ने भी कह दिया था कि उनका गेम अब ओवर हो गया है।
करणवीर मेहरा
करणवीर मेहरा शुरुआत से अब तक काफी अच्छा जा रहे थे लेकिन अब उनकी हरकतों की वजह से वो भी गेम में कहीं पीछे छूटते हुए नजर आ रहे हैं। करणवीर ऐसी-ऐसी बातें बोल रहे हैं, ऐसी-ऐसी चीजें कर रहे हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। बस इसी वजह से उनका गेम भी अब फीका पड़ता हुआ दिख रहा है।
शिल्पा शिरोडकर
शिल्पा का गेम भी अब ऐसा लग रहा है जैसे कुछ रह ही नहीं गया है। पूरा शो शिल्पा ने विवियन और करणवीर के दम पर निकाल दिया है। बस अपने इसी एंगल के दम पर और घर में सभी से बनाकर रखने की बदौलत ही शिल्पा यहां तक आ पहुंची हैं। लेकिन शिल्पा के पास वो गेम नहीं है जिसकी शायद किसी भी कंटेस्टेंट को जरूरत होती है।
ईशा सिंह
ईशा सिंह की शुरुआत से लेकर अब तक अविनाश मिश्रा और विवियन के साथ ही एक बॉन्डिंग नजर आती है। ईशा के बारे में ये तक कहा जाता है कि उनके पास तो खुद का कोई गेम प्लान ही नहीं है बस दूसरों के भरोसे वो यहां तक पहुंच गई हैं।
चाहत पांडे
जब से चाहत पांडे की मां शो में आई हैं तभी से ही चाहत का गेम भी पूरी तरह से हिल गया है। वो अभी तक उन्हीं बातों को लेकर सफाई देते हुए नजर आ रही हैं जो उनकी मां ने घर के अंदर आकर कही हैं।
यह भी पढ़ें: नैगेटिव पब्लिसिटी के बाद भी Karanveer Mehra को विनर बनाएंगी 5 खूबियां, दोहराएंगे शो का इतिहास