Bigg Boss 18 के 5 सीन पिछले सीजन की डिट्टो कॉपी, पब्लिसिटी बटोरने का नया पैंतरा
Bigg Boss 18 Copy Contestants: बिग बॉस पिछले 18 साल से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। हर सीजन में शो की थीम अलग होती है। कंटेस्टेंट्स अलग होते हैं लेकिन घरवालों की तुलना पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स के साथ होना कोई नई बात नहीं है। बिग बॉस 18 टाइम के तांडव में हम आपको 5 ऐसे सीन्स के बारे में बताएंगे जो कंटेस्टेंट्स ने कॉपी किए तो दर्शकों को पुराना सीजन याद आ गया। तो चलिए एक नजर डालते हैं बिग बॉस 18 के ऐसे ही मौके पर जब कंटेस्टेंट्स के एक्शन ने पुराने सीजन की याद ताजा करा दी।
अविनाश मिश्रा ने की तोड़फोड़
बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अविनाश मिश्रा पहली बार तांडव मोड में दिखाई देंगे। दरअसल, सभी घरवाले अविनाश से कहते हैं कि तुम गेम में बने रहने के लिए ईशा के साथ फेक लव क्रिएट कर रहे हो। इससे गुस्सा होकर अविनाश घर में तोड़फोड़ करने लगते हैं। बता दें कि बिग बॉस 16 में शालीन भनोट भी टीना दत्ता के सामने ऐसे ही तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दिए थे।
#AvinashMishra reaction is justified, how many more times will he be character assassinated, especially by someone like #KashishKapoor ?Girls should understand than when the make fake allegations on men, society won't even trust girls who are real victimshttps://t.co/AHsjKjbw7W
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) December 23, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Avinash Mishra को क्या बोल दिया? एक्स पर ट्रेंड हुआ 'Shame On Kashish'
यामिनी में नजर आईं शहनाज
बता दें कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा बिग बॉस 18 से एविक्ट हो चुकी हैं लेकिन वह घर में जब तक रही हैं, उन्हें बिग बॉस 13 की शहनाज गिल से कंपेयर किया जाता रहा है।
रजत दलाल ने सिद्धार्थ को किया कॉपी
बिग बॉस 13 में आए दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा से सोलो प्लेयर रहे थे। उन्हें हमेशा यह कहते हुए सुना भी गया था। इस सीजन में रजत दलाल उन्हें कॉपी करते हुए नजर आए हैं, जब रजत ने कहा है कि वह सोलो खेलेंगे और बाकी सब भाड़ में जाएं। बता दें कि डिट्टो यही डायलॉग सिद्धार्थ ने भी बोला था।
It's Karan Veer Mehra vs Rajat Dalal 🔥pic.twitter.com/2GjbdvPWEv
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 24, 2024
लव ट्रायएंगल पहले भी दिख चुका
बिग बॉस 18 में बीते दिन अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर का झगड़ा इस बात पर हुआ क्योंकि कशिश का कहना था कि अविनाश ने उन्हें लव ट्रायएंगल बनाने का हिंट दिया है। जाहिर है कि अविनाश और ईशा का लव एंगल पहले से चल रहा है। यह ट्रायएंगल बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल के साथ भी देखा गया था।
करणवीर मेहरा का गौतम गुलाटी कनेक्शन
करणवीर मेहरा जब से बिग बॉस 18 में आए हैं, हर हफ्ते वह घरवालों और मेकर्स के निशाने पर आ ही जाते हैं। एक वक्त था जब पूरा घर उनके खिलाफ था। इसके बावजूद करणवीर बगावत करते हुए गेम खेल रहे हैं। उनका गेम देखकर फैंस को काफी हद तक पिछले सीजन के विनर गौतम गुलाटी की याद आ जाती है।