Digvijay Rathee की शो में वापसी होगी या रास्ते बंद? ताजा वीडियो से हुआ रिवील
Bigg Boss 18: दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) ने का बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से पत्ता साफ हो गया है। उनका इविक्शन सभी के लिए काफी शॉकिंग रहा और सलमान खान ने भी इस पर कहा कि ये क्या हो गया। वहीं कहा जा रहा था कि बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में एक बार फिर से दिग्विजय राठी की वापसी होगी, लेकिन ये कंफर्म नहीं था। घर में राठी को घर से बेघर करने का आरोप सभी ने श्रुतिका के सिर पर मढ़ दिया, कहा गया कि टाइम गॉड ही पूरी तरह से जिम्मेदार है।
वीकेंड का वार में राठी आए
दिग्विजय राठी को वीकेंड का वार से पहले ही घर से बेघर कर दिया गया। श्रुतिका की रैंकिंग के आधार पर घर में इविक्शन टास्क हुआ जिसमें दिग्विजय राठी बॉटम 6 में थे। ऐसे में टास्क के दौरान घर के अधिकतर लोगों ने राठी के नाम कान सूखा पत्ता उनके गले में डाला और उन्हें इविक्ट कर दिया। अब वीकेंड का वार में सलमान खान के सामने इविक्ट राठी घर में आए और उन्होंने बताया कि दोस्तों ने ही उनकी पीठ में खंजर भोंका। इस दौरान राठी काफी इमोशनल भी हो गए थे और कहा था कि कब कौन बदल जाए किसी को पता नहीं।
यह भी पढ़ें:महिला की मौत के बाद एक्टर बोले ‘फिल्म अब हिट होने वाली है’, ओवैसी का Allu Arjun पर बड़ा आरोप
बाहर नहीं होते तो टॉप 5 में होते राठी
हालांकि जब बिग बॉस 18 के घर से राठी का सफर खत्म हो गया था तो खुद बिग बॉस ने कहा था कि अगर वो इविक्ट नहीं होते तो जनता के वोट्स के आधार पर टॉप 5 की लिस्ट में होते। यही सेम बात सलमान खान ने भी दोहराई और अप्रत्यक्ष रूप से बताया कि राठी घर के अन्य लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे थे, क्योंकि वो एक मजबूत कंटेस्टेंट हैं।
Digvijay Rathee first video after his eviction from Bigg Boss 18. pic.twitter.com/yn84vnvHfK
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 21, 2024
अब घर में वापसी होगी या नहीं वीडियो से हुआ साफ
दिग्विजय राठी के इविक्ट होने के बाद भी प्रोमो में वीकेंड का वार में राठी को देख कयास लगाए जा रहे थे कि वो एक बार फिर से घर में वापस आ सकते हैं। लेकिन सलमान खान ने साफ कर दिया कि अब ये वापस नहीं आ सकते। वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसमें आतिशबाजी होती नजर आ रही है। वहीं राठी भी बोलते नजर आ रहे हैं अभी तो ये शुरुआत है। तो अब साफ हो गया है कि दिग्विजय राठी के घर में आने वाले दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं, क्योंकि वो अपने घर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee के निकलने पर नहीं इस वजह से रोई थीं Eisha Singh, एपिसोड में सच आया सामने