whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Digvijay Rathee को हारकर भी बॉलीवुड में मिला बड़ा रोल, जीतकर गुमनाम हुए ये 5 विनर्स

Digvijay Rathee Bollywood Break: बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर नजर आए दिग्विजय राठी भले ही शो की ट्रॉफी नहीं जीत सके हों लेकिन उनके हाथ बड़ा मौका लगा है। उन्हें बॉलीवुड में बड़ा रोल मिला है।
12:58 PM Jan 06, 2025 IST | Jyoti Singh
digvijay rathee को हारकर भी बॉलीवुड में मिला बड़ा रोल  जीतकर गुमनाम हुए ये 5 विनर्स
Digvijay Rathee. File Photo

Digvijay Rathee Bollywood Break: बिग बॉस 18 में के एक्स वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी भले ही शो की ट्रॉफी जीतने से चूक गए हों लेकिन उनके हाथ बड़ा मौका लगा है। रियलिटी शोज के किंग रह चुके दिग्विजय अब बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उन्हें हाल ही में बॉलीवुड एक्टर साेनू सूद के साथ स्पॉट किया गया। दरअसल, साेनू सूद इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतह' की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की प्रमोशन के दौरान दिग्विजय राठी भी सोनू सूद के साथ फिल्म को प्रमोट करते नजर आए जहां खुलासा हुआ कि वह इस फिल्म का पार्ट हैं।

Advertisement

सोनू सूद के साथ आएंगे नजर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिग्विजय राठी को एक्टर सोनू सूद के साथ देखा जा सकता है। वीडियो में पैपराजी दिग्विजय से सवाल करते हैं कि 'दिग्विजय सर, सोनू सूद की फिल्म फतह में आपका एक कैमियो है।' इस पर दिग्विजय कहते हैं कि उन्हें भी इस बारे में कुछ नहीं पता था कि वह इस फिल्म का हिस्सा हैं।

Advertisement

वीडियो में साेनू सूद कहते हैं, 'कहते हैं ना कि कुछ बड़ा हो तो परिवार वालों का एक शगुन ले लेना चाहिए। दिग्विजय का फिल्म में एक शगुन है। उसकी जिंदगी में अभी बहुत कुछ बड़ा होने वाला है। आप दुआओं में रखना। हो ही जाएगा।' इसके अलावा भी कुछ ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि दिग्विजय राठी फिल्म 'फतह' में नजर आएंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Rajat Dalal की वजह से बेघर होंगी Chahat Pandey! वजह कर देगी हैरान

एविक्शन को बताया था अनफेयर

बता दें कि दिग्विजय राठी ने बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। शो के दौरान वह अधिकतर घरवालों के निशाने पर रहे लेकिन दर्शकों ने उन्हें फुल सपोर्ट किया। घरवालों के वोटों के आधार पर जब दिग्विजय राठी बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हुए थे, तब सोशल मीडिया पर मेकर्स को काफी ट्रोल किया गया था। उनके एविक्शन को बायस्ड और अनफेयर तक कहा गया था।

ये 5 ट्रॉफी जीतकर भी गुमनाम

बता दें कि दिग्विजय राठी बिग बॉस 18 की ट्रॉफी भले ही नहीं जीते हों लेकिन बॉलीवुड में एंट्री मिलना उनके लिए किसी ट्रॉफी से कम नहीं है। कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स भी रहे हैं, जिन्होंने शो जीता लेकिन आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। ऐसे ही 5 कंटेस्टेंट्स राहुल रॉय, आशुतोष कौशिक, उर्वशी ढोलकिया, गौतम गुलाटी और एमसी स्टैन हैं, जो फिल्मी पर्दे से दूर हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो