Bigg Boss 18: Eisha Singh की 5 गलतियां, जो विनर की दावेदार को ले आईं बेघर होने के कगार पर
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह पहले दिन से विनर बनने की मजबूत दावेदार नजर आ रही हैं। वो एक तो कलर्स का फेस हैं और ऊपर से उनके शोज भी हिट रहे हैं। ऐसे में दर्शकों के लिए उन कंटेस्टेंट्स से जुड़ने ज्यादा आसान होता है जिन्हें वो पहले से जानते हों। ये बात अलग है कि अब वो इस शो में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। उनसे शो में 5 ऐसी गलतियां हुई हैं जो अब उन्हें न सिर्फ ट्रॉफी से दूर ले आई हैं बल्कि उनके कभी भी बेघर होने का कारण भी बन सकती हैं।
चुगली में ध्यान
ईशा सिंह पहले हफ्ते से सिर्फ अपने दोस्तों के साथ बैठकर बाकी कंटेस्टेंट्स की चुगलियां कर रही हैं। उन्हें आज तक न तो कोई घर का काम करते हुए देखा गया है और न ही कोई टास्क जीतते हुए। ईशा बस तैयार होकर लोगों पर टिप्पणियां करती हैं।
धोखेबाजी
ईशा सिंह इस शो में सबसे बड़ी धोखेबाज साबित हुई हैं। उन्होंने कभी अपनी दोस्त ऐलिस कौशिक (Alice Kaushik) को धोखा दिया तो कभी विवियन डिसेना (Vivian Dsena) की पीठ में खंजर उतारती हुई नजर आईं। ईशा दोस्ती में तो अविनाश की भी सगी नहीं हैं। उन्हें कोई भी तकलीफ होती है तो वो दोस्ती की बल्कि चढ़ा देती हैं। उनकी ये पर्सनालिटी लोगों को पसंद नहीं आ रही है।
फेक लव स्टोरी
एक तरफ ईशा फ्लर्ट कर रही हैं और दूसरी तरफ वो अविनाश मिश्रा संग अपने रिश्ते को नाम भी नहीं दे रहीं। अगर अविनाश किसी से बात करें तो ईशा को जलन होती है, लेकिन अविनाश पर जब कोई आरोप लगाए तो ईशा उनसे अपना पल्ला झाड़ लेती हैं। अब लोगों को ईशा का ये मतलबी रिश्ता समझ नहीं आ रहा।
फेक रिश्ते
रजत दलाल (Rajat Dalal) को ईशा अपना भाई बताती हैं, लेकिन दर्शक साफ-साफ देख सकते हैं कि ये रिश्ता भी कितना फर्जी है। ईशा ने इस घर में सिर्फ लोगों के इमोशंस का इस्तेमाल किया है और फायदा निकलने पर उन्हें लात मार दी। उनका ये रूप उन्हें ट्रॉफी से दूर ले आया है और उनकी इमेज नेगेटिव बन गई है।
यह भी पढ़ें: Chum Darang का डाउन फॉल शुरू, 5 मौकों पर कमजोर पड़ा गेम
गेम में कंट्रीब्यूशन
ईशा किसी भी मुद्दे पर अपना ओपिनियन नहीं रखतीं। जो भी अविनाश कहते हैं वो उसमें बस हामी भर देती हैं। ईशा अपना कोई स्ट्रांग स्टैंड नहीं ले पाती और इसी कारण उनके टॉप 5 में शामिल होने के चांस भी कम ही लग रहे हैं। हो सकता है कि जल्द ही वो इस शो से एविक्ट भी हो जाएं।