Bigg Boss 18 में बदले टॉप 5 के समीकरण, 'लाडले' के फैसले से फूट-फूटकर क्यों रोईं Eisha Singh?
Bigg Boss 18 Top 5 Prediction: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं। हाल ही में घर में टिकट टू फिनाले का टास्क हुआ जिसमें चुम दरांग और विवियन डीसेना ने हिस्सा लिया। इस टास्क में विवियन ने जीत दर्ज की और फिनाले में प्रवेश करने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए, हालांकि विवियन ने इस पावर को वापस करते हुए बिग बॉस से अपना फैसला बदलने के लिए कहा।
विवियन के फैसले से टूटा ईशा का दिल
बिग बॉस 18 के टॉप 5 के समीकरण अब बदल गए हैं। विवियन के एक फैसले से अब काफी कुछ बदलता हुआ नजर आएगा। दरअसल विवियन ने टिकट टू फिनाले टास्क जीतने के बाद अपनी पावर को वापस कर दिया क्योंकि उन्हें लग रहा था कि चुम दरांग के साथ उन्होंने काफी गलत कर दिया है। इसी बीच चुम दरांग भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही थी और उन्होंने भी विवियन की दी हुई पावर को ऐसे ही एक्सेप्ट नहीं किया। हालांकि विवियन से जब बिग बॉस उनका फैसला पूछ रहे थे कि क्या वो सच में अपना टिकट टू फिनाले चुम को देना चाहते हैं तो ईशा सिंह ने उन्हें काफी मना किया।
विवियन के फैसले से टूटा ईशा का दिल
विवियन के इस फैसले के बाद ईशा सिंह को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया। विवियन के एक फैसले ने ईशा का दिल पूरी तरह से तोड़ दिया। लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर क्यों ईशा सिंह को विवियन के फैसले से इतना फर्क पड़ा। दरअसल विवियन डीसेना की तो टॉप 5 में जगह पहले से ही पक्की है लेकिन ईशा सिंह को अभी वहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। अब चुम दरांग अगर सीधा टॉप 5 में पहुंच जातीं तो ईशा सिंह के चांस वहां तक पहुंचने के लिए काफी कम हो जाते। ऐसे में अपने हाथ से टॉप 5 की जगह दूर होते देख ईशा सिंह खुद के आंसू रोक ही नहीं पाईं।