Vivian Dsena को फिर 'अपनों' से धोखा, अविनाश के बाद अब ईशा ने दिखाया असली रंग
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 इन दिनों काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। पिछले नॉमिनेशन टास्क में अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया था। वहीं अब ईशा सिंह ने विवियन को धोखा दे दिया है। बता दें कि घर के नए टाइम गॉड अविनाश मिश्रा बन गए हैं। हालांकि अपनी जीत से अविनाश बिल्कुल खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि ये पावर रजत दलाल ने उन्हें खैरात में दी है लेकिन अविनाश अब टाइम गॉड बन चुके हैं और उन्हें बिग बॉस ने खुद एक स्पेशल पावर दी है। यह पावर इस हफ्ते घर में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को बचाना था। इस दौरान ईशा सिंह ने विवियन डीसेना को धोखा देते हुए उन्हें नॉमिनेट ही रहने दिया।
नॉमिनेशन से सेफ करने का मौका
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा और एडिन रोज नॉमिनेट हैं। बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, बिग बॉस ने सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को मौका दिया कि वह खुद को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट से बाहर कर सकते हैं।
🚨 BREAKING! Task going on inside the house to save from the nomination
☆ Round 1: Kashish makes Chahat out
☆ Round 2: Eisha makes Vivian out
☆ Round 3: Eisha makes Digvijay out
Now, Karanveer, Eiden & Bagga ji left to become safe from nomination. Who will be saved?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 11, 2024
बिग बॉस ने जो टास्क दिया उसमें सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की घर में फोटो बेडरूम में लगवाई गई। घरवालों को कहा गया कि जब घर में जम्हाई की आवाज आएगी तो बेडरूम की लाइट्स बंद होंगी। फिर सभी घरवालों को सोने का नाटक करना होगा। वहीं नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को घरवालों को बताना होगा कि वह उन्हें नॉमिनेशन से क्यों बचाएं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 रिश्ते, कितने सच्चे और कितनी गेम, फैंस भी कन्फ्यूज
कशिश ने नहीं बचाया चाहत को
टास्क के दौरान सबसे पहले कशिश कपूर, चाहत की फोटो लेकर गार्डन एरिया में जाती हैं और टाइम गॉड अविनाश मिश्रा से कहती हैं कि वह चाहत को नॉमिनेट ही रहने दें। इसके बाद दूसरे और तीसरे राउंड में ईशा सिंह, विवियन और दिग्विजय की फोटो लेकर अविनाश के पास जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें दोनों को नॉमिनेट ही रखना है। इस तरह ईशा जहां विवियन को नॉमिनेशन में सेफ कर सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
Nomination Saving Task Detail, How #VivianDsena Got Betrayed:
Sanchalak: #GaddarMishra
Har Round Me 6 Nominated Contestant Me Kisi Ek Ka Photo Lekar Garden Me Baithe Sanchalak Avinash Ke Pas Denge, Jiska Photo Sabse Last Me Avinash Lega Usko Wo Discard Kar Dega Aur Wo…
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) December 11, 2024
विवियन को धोखा देने पर ईशा ट्रोल
इस तरह टास्क के आखिरी में दो और राउंड होते हैं, जिसमें लास्ट में श्रुतिका अर्जुन के पास तजिंदर बग्गा की फोटो होती है, जबकि चुम दरांग के पास करणवीर मेहरा की फोटो होती है। चुम पहले अविनाश मिश्रा के पास भागकर जाती हैं और इस तरह करणवीर सेफ हो जाते हैं, जबकि बग्गा नॉमिनेट ही रहते हैं। उधर, ईशा सिंह का धोखा देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ईशा, अविनाश और विवियन ने यह सब प्लानिंग के तहत किया होगा।