whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18: ईशा सिंह इस तरह होंगी बेघर! देखें रैंकिंग लिस्ट में कौन किस नंबर पर?

Bigg Boss 18 Latest Ranking List: बिग बॉस 18 के घर से सारा अरफीन खान का पत्ता साफ हो गया है, अब बारी है ईशा सिंह की, वहीं रैंकिंग लिस्ट में चाहत पांडेय ने रेस में आगे आकर सभी को हैरान कर दिया है और अविनाश को पीछे छोड़ दिया है।
09:03 AM Dec 30, 2024 IST | Hema Sharma
bigg boss 18  ईशा सिंह इस तरह होंगी बेघर  देखें रैंकिंग लिस्ट में कौन किस नंबर पर
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Latest Ranking List: बिग बॉस 18 का फिनाले नजदीक है, और अब घर में सभी कंटेस्टेंट अपना असली खेल खेल रहे हैं। बीते दिन सारा अरफीन खान का सफर घर से खत्म हो गया है। वहीं अब 12वें हफ्ते की लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट भी सामने आ गई है। इस लिस्ट में सभी टॉप 10 के नाम हैं लेकिन शॉकिंग है उनकी रैंकिंग, जिस आधार पर उन्हें रैंक किया गया है। रैंकिंग लिस्ट को देखकर तो लग रहा है कि इस बार सारा अरफीन के बाद इविक्शन की तलवार ईशा सिंह के सिर पर लटक रही है। वहीं शिल्पा शिरोडकर को सेव कर लिया है, जो नॉमिनेट कंटेस्टेंट की लिस्ट से बाहर आ गई हैं। आइए आप भी देख लीजिए लेटेस्ट लिस्ट में कौन हैं टॉप पर और कौन हैं बॉटम में।

Advertisement

टॉप पर पहुंचा जनता का लाडला

कलर्स के लाडले विवियन को पछाड़ जनता का लाडला करणवीर मेहरा नंबर वन के पायदान पर आ गया है। जी हां, इन दिनों हर किसी की जुबान पर अगर किसी का नाम है तो वो हैं करणवीर। चाहे उनके मुद्दे हों या फिर चुम के साथ उनका रिलेशन सभी लोगों को काफी एंटरटेन कर रहे हैं। ऐसे में कहीं न कहीं अपने गेम से करणवीर मेहरा गेम में आगे निकलते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट, 6वां नाम चौंकाएगा

Advertisement

सारा के बाद ईशा पर लटकी इविक्शन की तलवार

बीते दिन के वीकेंड का वार में एक तरफ सलमान खान के बर्थडे का जश्न मनाया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ सारा अरफीन खान घर से बेघर हो गईं। उन्होंने इस बात पर अफसोस भी जताया और कहा कि यहां तक आने के बाद बाहर होने बहुत ही दुखदायी है। अब सारा का चेप्टर तो क्लोज हो ही गया है, लेकिन ईशा सिंह पर इविक्शन की तलवार लटकती नजर आ रही है। जी हां, रैंकिंग लिस्ट में ईशा लिस्ट में सबसे नीचे हैं।

Advertisement

Bigg Boss 18 Latest Ranking List

कौन बॉटम 2 में

अब ये तो पता चल ही गया है कि ईशा सिंह रैंकिंग लिस्ट में सबसे नीचे हैं और करणवीर मेहरा सबसे ऊपर। वहीं कशिश कपूर पर भी बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। जी हां वो लिस्ट में बॉटम 2 पर हैं, तो हो सकता है कि सारा के साथ गद्दारी करने की उन्हें सजा मिलेगी और घर का सफर खत्म हो जाएगा।

Bigg Boss 18 Latest Ranking List

चाहत ने किया हैरान

बिग बॉस में चाहत पांडेय एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो घर में डे वन से ही खबरों में रही हैं। शुरुआत में कहा जा रहा था कि वो ज्यादा दिन घर में नहीं रहने वालीं। लेकिन देखिए वो टॉप 10 में पहुंच गई हैं, हालांकि उनके लिए बार-बार नॉमिनेट होना एक आम बात हो गई है। रैंकिंग लिस्ट में भी चाहत करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को टक्कर दे रही हैं और तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: Sara Khan ने इविक्ट होते ही किए 5 शॉकिंग खुलासे, विनर का नाम किया रिवील

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो