Bigg Boss 18: Eisha की मां ने गिनाई बेटी की सबसे बड़ी चूक, एलिस के लिए कही ये बात
Eisha Singh Mother In Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' ने डेढ़ महीने पूरे कर लिए हैं। घरवाले भी अब पूरे फॉर्म में अ चुके हैं। कभी दो ग्रुप में बंटे घरवाले अब एक-दूसरे के खिलाफ ही सामने आ रहे हैं। हालांकि विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक की दोस्ती मिसाल कायम करने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बीती रात वीकेंड का वार में ईशा की मां रेखा सिंह आईं। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी की सबसे बड़ी चूक गिनाई। यही नहीं उन्होंने ईशा को बताया कि अपनी दोस्ती निभाने के चक्कर में वह कहीं न कहीं गेम में पिछड़ती जा रही हैं। इस दौरान ईशा का मां ने एलिस के लिए भी बड़ी बात कही।
ईशा से मिलने पहुंची उनकी मां
'बिग बॉस 18' वीकेंड का वार में करणवीर मेहरा के दोस्त और निर्माता संदीप सिकंद और ईशा सिंह की मां रेखा सिंह पहुंची। इस दौरान संदीप ने करणवीर को रियलिटी चेक दिया और उन्हें घरवालों के मुद्दे से नहीं भागने के लिए कहा। वहीं दूसरी ओर ईशा सिंह अपनी मां को देखकर काफी इमोशनल हो गईं। इसके बाद एक्ट्रेस की मां ने उन्हें सही समय पर अपना स्टैंड नहीं लेने पर उनके ऊपर सवाल उठाया।
रेखा ने कहा, 'दोस्ती के अलावा भी घर में तुम्हारा व्यक्तित्व है। तुम्हें वो भी लोगों के सामने दिखाने की जरूरत है। जब आपके दोस्तों के झगड़े होते हैं, तब आप कोने में बैठकर सिर्फ देखती हो। आप देखो कि जब भी विवियन का कुछ होता है, तुरंत अविनाश आकर खड़ा हो जाता है। मैं नहीं कह रही कि उनके मुद्दों में घुसो लेकिन आपको एक स्टैंड लेना चाहिए। जब आप कहीं उलझोगे तो आपके दोस्त आपके साथ खड़े रहेंगे।'
ईशा की बताई सबसे बड़ी चूक
ईशा की मां ने उनसे कहा, 'अपना पक्ष रखना सीखो। गलत को गलत और सही को सही कहना सीखो।' इसके बाद एक्ट्रेस की मां ने उनकी सबसे बड़ी चूक बताते हुए कहा, 'बिग बॉस ने तुम्हें इतना बड़ा मौका दिया। टाइम गॉड टास्क में तुम्हें संचालक बनाया। हो सकता है तुम सही हो लेकिन अगर मैं तुम्हारी जगह होती तो तुम्हारी तरह संचालक नहीं बनती।'
जब ईशा ने इसका कारण पूछा तो उनकी मां ने कहा, 'तुम चाहती तो टास्क में रजत दलाल को डिसक्वालीफाई कर देती। मुझे उस बच्चे से परेशानी नहीं है लेकिन उसने क्या गेम खेला? अस टोकरी उठाकर ऊपर रख दी। अगर मैं वहां होती तो उसे गेम से हटा देती कि आप तो गेम में हो ही नहीं। टास्क था कि लोग टोकरी में से चाय पत्ती निकालकर डालेंगे लेकिन वो टोकरी लेकर ऊपर बैठ गया। चाहत के पास कुछ नहीं था। अगर शिल्पा टाइम गॉड बनती तो तुम शायद ज्यादा सेफ रहती।'
एलिस के लिए कही ये बात
इसके अलावा ईशा की मां ने उनकी दोस्ती पर भी बात की। उन्होंने कहा,'एलिस बहुत अच्छी बच्ची है लेकिन तुम सिर्फ दोस्ती तक सीमित नहीं रहो। दोस्ती के अलावा भी कई चीजें हैं, तुम जरूरत पडे़ तो और लोगों के साथ भी बैठो। हमेशा दिमाग का इस्तेमाल भी करो।' अपनी मां की बातें सुनकर ईशा काफी इमोशनल हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं।