Bigg Boss 18: Chahat Pandey की मां की 5 खूबियां, कंटेस्टेंट होतीं तो ट्रॉफी जीत जातीं
Chahat Pandey Mother Bhavna Pandey: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते फैमिली वीक देखने को मिल रहा है। पहले दिन घर में मौजूद कुछ कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने एंट्री ली। वहीं आज दूसरे दिन पर अन्य बचे हुए कंटेस्टेंट्स की फैमिली उनसे मिलने के लिए बिग बॉस हाउस में एंट्री लेगी। बीते एपिसोड में सबसे पहले चाहत पांडे की मां भावना पांडे घर में आईं। हैरानी की बात यह थी कि उन्होंने घर में आने के बाद सबसे पहले अविनाश मिश्रा की जमकर क्लास लगाई। साथ ही बिग बॉस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उसके बाद वह अपनी बेटी चाहत से मिलीं।
चाहत की मां ने अपने जिस बेबाक अंदाज को दिखाया उससे कहना गलत नहीं होगा कि वो कंटेस्टेंट होती तो शो जीत सकती थीं। आज हम आपको उनकी 5 खूबियां बताएंगे।
चाहत की मम्मी का बेबाक अंदाज
चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस 18 के फैमिली वीक में अपना बेबाक अंदाज दिखाया और अविनाश मिश्रा की क्लास लगाई। अपनी बेबाकी से उन्होंने बिग बॉस पर भी पक्षपात का आरोप लगाया और डरी नहीं।
मास्टरमांइड भी हैं भावना
चाहत पांडे की मां को मास्टरमाइंड कहना गलत नहीं होगा। बेटी से ज्यादा वह अच्छी तरह से गेम को समझती दिखाई दीं। तभी तो उन्होंने बेटी से कहा कि उनके साथ घर चलें और शो छोड़ दें। दरअसल, भावना जानती हैं कि ऐसा होना संभव नहीं लेकिन फैंस के दिल में वह और उनकी बेटी जरूर अपनी जगह बना लेंगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश के लिए कोर्ट बैठी तो चाहत के लिए क्यों नहीं? मदर पांडे के बड़े इल्जाम
शायराना अंदाज भी दिखाया
चाहत पांडे की मां सिर्फ सच्चाई की मूर्ति नहीं हैं बल्कि उनके अंदर शायरी का टैलेंट भी बखूबी भरा हुआ है। करणवीर मेहरा के साथ उन्होंने जो काफिया मिलाया उसे देख घरवाले भी हैरान रह गए।
Chahat's mummy did what every mother did when it's come to their child 👏.
Respect for Aunty ji