Bigg Boss 18: मम्मी के आते ही चाहत पांडे के बदले तेवर, रजत से बोलीं- शो छोड़ने को तैयार हूं
Chahat Pandey Warn Rajat Dalal: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। फिनाले के करीब आते ही घरवालों ने अपने गेम और समीकरण बदलने शुरू कर दिए हैं। वहीं फैमिली वीक में घरवालों के आने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। बीते एपिसोड में चाहत पांडे की मां भावना पांडे पहुंची। उन्होंने आते ही अविनाश पांडे और रजत दलाल पर अपनी भड़ास निकाली। वहीं बेटी चाहत को दोनों से दूर रहने और बात नहीं करने की हिदायत दी। मां के आने के बाद चाहत के तेवर भी काफी बदले हुए दिखाई दिए। अब उन्होंने रजत को वॉर्निंग देते हुए यह तक कह दिया कि वो शो से जाने के लिए तैयार हैं।
रजत दलाल की लगाई थी क्लास
बिग बॉस 18 के आने बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि चाहत पांडे की मां भावना पांडे ने अविनाश मिश्रा को लड़कीबाज कहते हुए काफी लताड़ा था। इसके अलावा रजत दलाल की काफी क्लास लगाई थी। उनके गुस्से से सभी घरवाले भी हैरान थे। यह बात अलग है कि समीकरण बनाने में माहिर रजत दलाल ने चाहत की मां को अपनी बातों में ले लिया और उनकी नाराजगी को दूर भगा दिया।
चाहत ने रजत को दी वॉर्निंग
बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि चाहत पांडे अपनी मां और कशिश कपूर के साथ गार्डन एरिया में बैठी होती हैं तभी वहां रजत दलाल आ जाते हैं। इस दौरान चाहत अलग ही तेवर में रजत से कहती हैं कि उनकी मां ने जो कुछ घरवालों से कहा था उसे वह दूसरों से बिल्कुल शेयर नहीं करें।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश के लिए कोर्ट बैठी तो चाहत के लिए क्यों नहीं? मदर पांडे के बड़े इल्जाम
शो छोड़ने के लिए तैयार चाहत
रजत को वॉर्निंग देते हुए चाहत कहती हैं, 'मेरी मम्मी ने कल अविनाश और तुमसे जो कुछ कहा था अगर तुमने अन्य घरवालों के साथ चुगली की या विवाद बनाने की कोशिश की तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।' चाहते आगे कहती हैं कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह आज शो से बाहर हो जाएं या फिर उन्हें कल शो से बाहर कर दिया जाए। वह बेघर होने के लिए तैयार हैं।
मां ने भी कही थी ये बात
बता दें कि बीते एपिसोड में चाहत की मां भावना पांडे ने अपनी बेटी से कहा था कि उनके पास पैसों की कमी नहीं है। पैसों के लिए वह बेटी के कैरेक्टर के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगी। उन्होंने चाहत से यह तक कह दिया था कि वह उनके साथ ही शो से बाहर चलें। ट्रॉफी जीतने की कोई जरूरत नहीं है। अब चाहत भी अपनी मां के सुर में बोलती हुई नजर आई हैं। देखना होगा कि उनका यह बेबाक तेवर उन्हें शो में कितने आगे तक ले जाएगा।