Bigg Boss 18: मां के सामने Chum संग शादी की बात पर करणवीर क्या बोले? घरवालों ने लिए मजे
Bigg Boss 18 Family Week: बिग बॉस 18 में चल रहा फैमिली वीक दर्शकों का काफी ध्यान खींच रहा है। बीते दिन चाहत पांडे, ईशा सिंह के अलावा कुछ कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए थे। आज रात फैमिली वीक में चुम दरांग की मां एंट्री लेने वाली हैं, जिसका प्रोमो भी सोशल मीडिया पर सामने आ गया है। मजेदार बात यह है कि चुम की मां के आते ही करणवीर मेहरा शर्म से लाल हो गए। वहीं बिग बॉस के अलावा अन्य घरवालों ने उनकी टांग खींचनी शुरू कर दी जिसके बाद करण ने बिग बॉस से पर्सनल रिक्वेस्ट करते हुए उनकी टांग नहीं खींचने की बात कही।
चुम दरांग की मां आईं घर में
बिग बॉस 18 के फैन पेज ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें देखने को मिला है कि बिग बॉस सभी घरवालों को फ्रीज कर देते हैं जिसके बाद चुम दरांग की मां एंट्री लेती हैं। वो आते ही सबसे पहले चुम को गले लगाती हैं। चुम भी अपनी मां से मिलकर काफी इमोशनल हो जाती हैं। वहीं करणवीर मेहरा शर्माते हुए दिखाई देते हैं।
शादी की बात पर क्या बोले करण?
एपिसोड के दौरान आपको देखने को मिलेगा कि चुम दरांग की मां के आते ही घरवाले और बिग बॉस भी करणवीर मेहरा को चिढ़ाने लगते हैं। इस दौरान अविनाश चुम की मां से कहते हैं कि उन्होंने कसम खाई है कि वह करणवीर को घोड़ी चढ़ाकर ही रहेंगे। यह सुनते ही करणवीर का चेहरा शर्म से लाल पड़ जाता है। वह तुरंत बात पलटकर कहते हैं कि फिलहाल उनका और चुम का मैटर अलग है। इसलिए अविनाश को ईशा पर फोकस करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: मम्मी के आते ही चाहत पांडे के बदले तेवर, रजत से बोलीं- शो छोड़ने को तैयार हूं
चुम की मां का क्या रिएक्शन
इसके बाद जब अविनाश मिश्रा चुम की मां से पूछते हैं कि आंटी आपको करणवीर कैसा लगता है? ये सुनकर चुम की मां कहती हैं कि यहां सभी घरवाले अपने दम पर खेल रहे हैं। करणवीर भी अपने दम पर खेल रहा है। वह कहती हैं कि उनकी बेटी का कोई गॉड फादर नहीं है। वह उनके लिए घर में नंबर वन है। वह करणवीर के साथ अपनी बेटी के कनेक्शन पर कोई रिएक्शन नहीं देती हैं।
करण ने बिग बॉस से की रिक्वेस्ट
उधर, बिग बॉस भी करणवीर की टांग खींचते हुए दिखाई देते हैं। वह बार बार करण को नाम से बुलाकर उन्हें छेड़ने की कोशिश करते हैं। इसके बाद करण अकेले में जाकर बिग बॉस से पर्सनली बात करते हैं और उनसे कहते हैं कि वह प्लीज चुम दरांग की मां के सामने ऐसे नहीं करें। गौरतलब है कि चुम दरांग और करणवीर की दोस्ती को फैंस काफी पसंद करते हैं। यह भी सच है कि करण कहीं न कहीं चुम को पसंद भी करते हैं।