Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा पर फिर 3 बड़े इल्जाम, चाहत के बाद कशिश की मां हुईं फायर
Kashish Kapoor Mother Blasts On Avinash Mishra: बिग बॉस 18 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। पहले दिन चाहत पांडे की मां भावना पांडे आईं जिन्होंने घर में आते ही सबसे पहले अविनाश मिश्रा को निशाने पर लिया। उन्होंने अविनाश पर एक नहीं कई बड़े इल्जाम लगाए और उन्हें लड़कीबाज कहा। अब दूसरे दिन फिर से अविनाश मिश्रा की क्लास लगने वाली है। शो के नए प्रोमो में देखने को मिला है कि फैमिली वीक में कशिश कपूर की मां आई हैं। उन्होंने घर में आते ही फायर मोड के साथ अविनाश पर 3 बड़े इल्जाम लगाए। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
चाहत के बाद कशिश की मां ने लताड़ा
बिग बॉस 18 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें अपकमिंग एपिसोड की झलक दिखाई गई है। सबसे पहले चुम दरांग की मां घर में आती हैं और उनके बाद रजत दलाल की मां और श्रुतिका के पति अर्जुन घर में एंट्री लेते हैं। सबसे आखिरी में कशिश कपूर की मां ने एंट्री ली और आते ही उन्होंने कशिश के साथ एंगल को लेकर अविनाश मिश्रा की क्लास लगानी शुरू कर दी। जिसकी एक झलक प्रोमो में देखने को मिली है।
#KashishKapoor : " Mujhe pata tha mai top 5 mein nahi jaungi kyuki bhale hi mai kitna bhi yogya hoon, bolte haina raja ka beta hi raja banta hain. "
And I think this how nepotism works in this industry. Sad reality but it's a fact! 🥲#BiggBoss18 #BB18 pic.twitter.com/nXtx6GjkIa
— 𝑹𝒊𝒑𝒂𝒏ꨄ︎ (@shamitaxhina) January 2, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश के लिए कोर्ट बैठी तो चाहत के लिए क्यों नहीं? मदर पांडे के बड़े इल्जाम
अविनाश पर लगाए 3 बड़े इल्जाम
कशिश कपूर की मां ने अविनाश मिश्रा पर 3 बड़े इल्जाम लगाए और कहा कि वह घर में रहते हुए विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे हैं। प्रोमो के मुताबिक, कशिश की मां ने अविनाश से कहा, 'अविनाश आपने छोटी सी बात का इतना बड़ा बतंगड़ बना दिया।' उन्होंने आगे कहा कि 'अगर आप चाहते तो बात वहीं की वहीं खत्म हो सकती थी लेकिन आपने विक्टिम की तरह बिहेव किया।'
#BiggBoss18 tomorrow#avinashmishra par #kashishkapoor ke maa ne uthaye sawal baki gharwalon ke aane ke baad kya hoga ghar ka mahoul??? pic.twitter.com/dwwa401LWf
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 2, 2025
कशिश की मां ने आगे कहा कि 'आदमी का हरकत कोई नहीं देखता है लेकिन नेशनल टीवी पर एक लड़की के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाना क्या सही चीज है?' बता दें कि पहले चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा की जमकर क्लास लगाई थी। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि घर के बाहर बड़ी अदालत उनका इंतजार कर रही है। अब कशिश कपूर की मां ने अविनाश की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कशिश से किस बात पर हुआ था झगड़ा
बिग बॉस 18 फैमिली वीक के दोनों ही दिन अविनाश मिश्रा की सिर्फ क्लास ही लगी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें 'मंदिर की घंटी' तक कहना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही कशिश कपूर ने अविनाश पर आरोप लगाया था कि वह उनसे एंगल देने के लिए कह रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर दोनों में काफी बहस हुई थी। जिसके बाद बिग बॉस ने घर में अदालत तक बैठा दी थी।