Bigg Boss 18: बेटी को देखते ही रो पड़ीं Shilpa, फैमिली वीक में कब-कब दिखा ये इमोशनल सीन?
Bigg Boss Family Week Emotional Moment: बिग बॉस 18 में आखिरकार वो वक्त आ ही गया जब घरवालों को अपने परिवार से मिलने का एक मौका दिया गया। फैमिली वीक के इस महासंगम के दौरान चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां ने एंट्री ली तो वहीं विवियन डीसेना की पत्नी नौरन अली भी पहुंची। इस अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें शिल्पा शिरोडकर की बेटी अनुष्का रंजीत घर में पहुंची। अपनी बेटी को देखते ही शिल्पा फूट फूटकर रोने लगीं और उन्हें गले से लगा लिया। दोनों के इमोशनल मोमेंट को देखकर बाकी घरवाले भी इमोशनल हो गए।
बेटी को देख नहीं रुके शिल्पा के आंसू
बिग बॉस 18 के फैन पेज ने फैमिली वीक का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में जैसे ही शिल्पा शिरोडकर की बेटी अनुष्का रंजीत ने शो में एंट्री की तो एक्ट्रेस अपनी बेटी को देखकर काफी इमोशनल हो गईं। वहीं अनुष्का ने अपनी मां से कहा कि वह काफी स्लिम हो गई हैं। दोनों के इस इमोशनल और क्यूट मोमेंट को देखकर बाकी घरवाले भी इमोशनल हो गए।
Family Week Promo: Shilpa ji daughter entered the house, and made Shilpa very emotionalpic.twitter.com/OM2U3hVEim
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 1, 2025
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में सेलेब्स और उनके बच्चों का मिलन पहले भी कई बार हो चुका है। इससे पहले भी बिग बॉस के घर में ऐसे कई सदस्य मौजूद रहे हैं, जिनके बच्चों ने फैमिली वीक में एंट्री ली है। उस दौरान उनका इमोशनल सीन काफी वायरल हुआ था। आज हम आपको ऐसे ही 5 सेलेब्स के बारे में बताएंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड्स में तगड़ा उलटफेर, बॉटम 2 में पहुंचा विनर का दावेदार
अरुण माशेट्टी से मिलने आई थी बेटी
बिग बॉस 17 की बात करें तो फैमिली वीक के दौरान अरुण माशेट्टी की वाइफ और बेटी ने घर में एंट्री ली थी। अपनी बेटी को देखते ही अरुण काफी इमोशनल हो गए थे। मुनव्वर फारूकी की बात करें तो फैमिली वीक पर उनसे मिलने उनकी बहन अमरीन आई थीं लेकिन मुनव्वर के बेटे ने उनसे वीडियो कॉल पर बात की थी। अपने बेटे को देखने के बाद मुनव्वर फारूकी काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे।
Arun in tears, and his daughter comforting him - heartfelt and touching 🥺 #BiggBoss17 pic.twitter.com/42G6nOI3zA
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 12, 2024
करणवीर बोहरा हुए थे इमोशनल
इससे पहले बिग बॉस 12 में शामिल हुए टीवी एक्टर करणवीर बोहरा भी इस इमोशनल जर्नी का हिस्सा रह चुके हैं। फैमिली वीक के दौरान करण की दोनों बेटियों ने एंट्री ली थी जो काफी इमोशनल मोमेंट था। इसके अलावा श्रीसंत की वाइफ और बच्चे ने फैमिली वीक में एंट्री ली थी। अपने बच्चे को देखकर श्रीसंत के आंसू नहीं रुके थे। इस लिस्ट में हितेन तेजवानी का नाम भी शामिल है जब वह फैमिली वीक के दौरान अपनी वाइफ गौरी और अपने दोनों बच्चों से मिले थे।