Bigg Boss 18 के फिनाले पर बड़ा अपडेट, कब खत्म होगा Salman Khan का शो?
Bigg Boss 18: टीवी का मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में आ रहे ट्विस्ट भी लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। इन वक्त शो के घर में हो रहा 'तांडव' इसे अलग ही मोड़ दिए हुए है। इस बीच अब शो से जुड़ा बेहद बड़ा अपडेट सामने आया है। जी हां, शो में भले ही कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इस बीच अब शो के फिनाले को लेकर जानकारी सामने आई है।
फिनाले को लेकर आया अपडेट
बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट BiggBoss_Tak ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में शो के फिनाले को लेकर जानकारी दी गई है। दरअसल, पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया कि बिग बॉस 18 को 2 हफ्ते का एक्सटेंशन मिल गया है। 25 जनवरी के आखिरी सप्ताह में फिनाले होने की संभावना है। जी हां, शो के फिनाले को लेकर कहा जा रहा है कि ये अगले साल यानी 2025 में जनवरी के महीने के आखिरी हफ्ते में होगा।
Bigg Boss 18
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
इंटरनेट पर जैसे ही ये पोस्ट सामने आया, तो लोगों ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन भी दिया। एक यूजर ने लिखा कि हर साल यही होता है। दूसरे यूजर ने कहा कि ये फैसला सही नहीं है। तीसरे यूजर ने कहा कि अब इतना भी नहीं बढ़ाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने कहा कि अब ये क्या चल रहा है। एक और यूजर ने कहा कि हां, शायद ये सही फैसला है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री
गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में हाल ही में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। ऐसे में शो के घर का माहौल थोड़ा बदल गया है। इतना ही नहीं बल्कि पिछले हफ्ते शो में कोई एलिमिनेशन भी नहीं हुआ था। ऐसे में जाहिर है कि इस बार शो में से कोई ना कोई तो बाहर होगा, लेकिन लोगों के मन में सवाल ये है कि आखिर शो के इस बार कौन बाहर होगा। हालांकि इसका पता भी वीकेंड पर चल ही जाएगा।
कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं
वहीं, अगर शो के फिनाले की बात करें तो अभी इसको लेकर कोई डेट या फिर ऑफिशियल जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन हाल ही में आए अपडेट से ये जरूर लग रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी शो का फिनाले जनवरी के आखिर में ही होगा।
यह भी पढे़ं- Amitabh Bachchan ने KBC 16 के मंच पर किया ये खुलासा, नाती-पोती से क्या सीखे बिग बी?