होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18: हाथ लग गया सबूत, क्यों Karanveer के खिलाफ हुई Chahat?

Why Chahat against Karanveer In Bigg Boss 18: चाहत पांडेय और करणवीर मेहरा के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है, अब इसके पीछे की असली वजह भी सामने आ गई है कि आखिर चाहत बात-बात पर इतना भड़क क्यों रही है।
08:40 AM Jan 07, 2025 IST | Hema Sharma
Why Chahat against Karanveer In Bigg Boss 18
Advertisement

Why Chahat against Karanveer In Bigg Boss 18: फिनाले नजदीक है लेकिन घर में तो चाहत पांडेय (Chahat Pandey)  और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के बीच जंग छिड़ी हुई है। जब से फैमिली वीक खत्म हुआ है चाहत वर्सेस करण ही घर में चल रहा है। कभी बॉयफ्रेंड के मुद्दे को लेकर घमासान होता है तो कभी विवियन को लेकर। ऐसा तो है नहीं कि पहले कभी करण ने चाहत को प्रोवोक न किया हो, लेकिन वो उसे इग्नोर कर देती थी। लेकिन अब ऐसा क्या हो गया है जो हर बात का मुद्दा ही बन जाता है। इसके पीछे की वजह अब बिग बॉस को पता चल गई है और उनके हाथ एक बड़ा सबूत भी लगा है। यकीन नहीं तो आप भी देख लीजिए...

Advertisement

करणवीर-चाहत की लड़ाई

करणवीर मेहरा और चाहत पांडे लगातार किसी न किसी बात को लेकर लड़ रहे हैं। पहले बॉयफ्रेड को लेकर लड़ाई हुई और नौबत हाथापाई तक आ गई। इसके बाद विवियन के चक्कर में लड़ाई हुई, जब चाहत ने उसे बताया कि करण ने आपसे बोला की वो वॉशरूम से 5 मिनट में आ जाएगा और मुझे बोला की 15 मिनट लगेंगे। इस बात पर करण भड़क गया और उसने चाहत को खूब खरी खोटी सुनाई।

यह भी पढ़ें: 700 करोड़ की फिल्म ने कमाए सिर्फ 288 करोड़, मेकर्स हुए कंगाल

क्यों दोनों बने दुश्मन वजह आई सामने

आप सोच तो जरूर रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया कि दोनों एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए। फैमिली वीक को देखा ही होगा, जिसमें विवियन डीसेना की वाइफ नूरन अली ने बताया था कि अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा सामने से उनके दोस्त बनते हैं और पीठ पीछे खंजर भौंकते हैं। उन्होंने चाहत की तारीफ की और बताया था कि वो उन्हें अच्छी लगती हैं। वहीं नूरन ने कहा था कि चाहत में उन्हें मधुबाला दिखाई देती है वो चाहती हैं कि मधुबाला 2 बने तो उसमें चाहत विवियन के साथ हों।

Advertisement

विवियन संग काम करने के लिए चाहत करण की बनी दुश्मन

नूरन ने जब कहा कि मधुबाला 2 की बाहर बात चल रही है और विवियन ट्रेंडिंग में हैं तो चाहत ने फैसला कर लिया कि अब तो करणवीर को रास्ते से हटाकर विवियन की नजर में अच्छा बनना है ताकि उनके साथ काम कर सकें। वहीं विवियन ने ये तो नेशनल टीवी पर कहा है कि करण को वो अपना दुश्मन मानते हैं। फिर क्या था चाहत ने करणवीर मेहरा को ट्रीगर करना शुरू कर दिया और विवियन की नजरों में अच्छी बन गईं। हैं न चाहत पांडेय मास्टर माइंड।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss फिनाले से पहले Karanveer का असली चेहरा रिवील, यूजर्स बोले SHAME ON U KARAN

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Chahat Pandeykaranveer mehra
Advertisement
Advertisement