होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18 के इस कंटेस्टेंट को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, कंटेस्टेंट के दावे से चौंके 'घरवाले'

Bigg Boss 18 Gunaratna Sadavarte: 'बिग बॉस 18' में पहुंचे एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते ने शो के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वो इस शो में आने वाले थे, उस दौरान उन्हें अंडरवर्ल्ड की तरफ से धमकी वाला कॉल आया था।
12:59 PM Oct 08, 2024 IST | Jyoti Singh
Bigg Boss 18 Update.
Advertisement

Bigg Boss 18 Gunaratna Sadavarte: 'बिग बॉस 18' में इस बार टीवी इंडस्ट्री के कई चर्चित चेहरों ने एंट्री ली है। उनके अलावा एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते भी सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट बनकर हिस्सा ले चुके हैं। घर में आते ही उन्होंने अपने एक दावे से तहलका मचा दिया है। घरवाले ही नहीं बिग बॉस फैंस भी वकील के खुलासे से हैरान रह गए हैं। दरअसल, शो के दौरान गुणरत्न ने घरवालों के सामने खुलासा किया कि जब वो बिग बॉस में आने वाले थे, उससे ठीक एक रात पहले उनके पास कराची से कॉल आया था। उन्होंने कहा कि अक्सर ही लाइफ कई बार डरावनी बन जाती है। गुणरत्न सदावर्ते की इस बात को सुनकर शहजादा धामी और नायरा एम बनर्जी काफी शॉक्ड हो जाते हैं।

Advertisement

गुणरत्न सदावर्ते ने किया खुलासा 

बता दें कि बिग बॉस 18 का पहला एपिसोड बीती रात सोमवार को टेलीकास्ट हुआ जिसमें एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते ने यह खुलासा किया है। एपिसोड में वो शहजादा धामी, नायरा बनर्जी और श्रुतिका के साथ बैठे होते हैं। तभी उनसे बातचीत करते हुए गुणरत्न कहते हैं, 'कई बार जिंदगी डरावनी हो जाती है। अभी कल की बात बताता हूं कि इन लोगों ने लिख दिया कि मैं बिग बॉस में आ रहा हूं। जैसे ही यह बात सिस्टम को पता चली कि मैं यहां तक पहुंचा हूं तो रात 8.30 बजे मुझे कराची से धमकी भरा कॉल आया।'

एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते के इस खुलासे के बाद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। वो आगे कहते हैं, 'जैसे ही कॉल आया तो मैंने उनके (बिग बॉस) के मैनेजर के हाथ में फोन थमा दिया। आज FIR दर्ज हो गई होगी। आज बिग बॉस की पहली FIR' इस पर जब घरवालों ने पूछा कि आपके साथ क्या दिक्कत है? इस पर एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते ने कहा कि हम अंडरवर्ल्ड दाऊद के खिलाफ लड़ते रहते हैं। मैडम जो हैं, वो वकील रही हैं। बड़ा उलझा हुआ है मामला।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: चाहत पांडे की 5 चाल, पहले दिन ही बनीं मास्टरमाइंड, टॉप 5 में आना तय

बोले मेरा एनकाउंटर तय था

गुणरत्न सदावर्ते की बातें सुनकर सभी के कान खड़े हो जाते हैं। इस पर नायरा बनर्जी कहती हैं, 'ये सब बहुत ही रिस्की चीजें होती हैं।' इसके बाद शहजादा धामी उनसे पूछते हैं कि आपको फिर बिग बॉस के झगड़े को बहुत हल्के लगते होंगे? इसका जवाब देते हुए एडवोकेट कहते हैं, 'ये मुझे घर घर की कहानी लगती है।' इसके बाद वो कहते हैं कि मैं तुम्हे बताता हूं कि शरद पवार के मामले में क्या हुआ था। वो कहते हैं, 'हमले के मामले में मुझे मास्टरमाइंड बनाया था। उसमें मेरी जेल यात्रा हुई थी। एक बार बेल नहीं मिलती थी लास्ट में तब मुझे पुलिस लेने आई थी। उस दिन मेरा एनकाउंटर तय था। पुलिस ऑफिसर मुझसे बहुत चिढ़ता था।'

उन्होंने खुलासा किया कि जेल में एक RSS का बंदा था, उससे उन्होंने कहा था कि अगर वो जेल से बाहर आए तो उन्हें मार गिराया जाएगा। मुझे किसी भी कीमत पर 4 बजे तक मत छोड़ना। जब मेरा केस 3 बजे तक कोर्ट में निपटा। उन्होंने कहा, 'मुझे बोला गया कि मुझे उस सेल में शिफ्ट किया जाएगा जिसमें कसाब था। मैं पहला व्यक्ति था जो कसाब के बाद अंडर सेल में गया था। मेरी बेटी ने अर्जी लिखी कि मुझे बेल मिल गई। जब मैं बाहर आया तब एक पुलिस वाले ने मुझसे कहा कि मुझे लाइफ मिली है वरना हम खंडाला में तुम्हारा एनकाउंटर कर देते। सरकार बदली तो मेरे दिन बदल गए।'

Open in App
Advertisement
Advertisement
Advertisement