होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18 में टूट जाएगी Karanveer और Shilpa की दोस्ती, Hina Khan ने कर दिया एक्सपोज

Bigg Boss 18 Hina Khan on Karanveer Mehra: 'बिग बॉस 18' में हिना खान ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती को मतलब की दोस्ती बताया है।
08:53 AM Nov 24, 2024 IST | Himanshu Soni
Hina Khan Exposed Shilpa Shirodkar
Advertisement

Bigg Boss 18 Hina Khan on Karanveer Mehra: 'बिग बॉस 18' में कैंसर से जंग लड़ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वीकेंड का वार पर हिना ने पहले सलमान से मुलाकात की और उसके बाद वो घर के अंदर पहुंचीं। इस दौरान हिना ने कई कंटेस्टेंट्स को रिएलिटी चेक दिया। उन्होंने अपने दोस्त करणवीर को भी काफी कुछ समझाया। इस दौरान हिना ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती पर भी निशाना साधा। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

हिना खान ने घर में की एंट्री

'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और अभिनेत्री हिना खान ने घर में एंट्री की। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हिनाने शो में शिरकत की। हिना ने सलमान के साथ मुलाकात करने के अलावा घरवालों से भी बातचीत की।

करणवीर-शिल्पा की दोस्ती पर निशाना

अब शो के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें हिना घर के कंटेस्टेंट करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर की दोस्ती पर भी सवाल उठाती हैं। हिना का कहना है कि गेम में दोस्ती दिखाने की कोई जगह नहीं होनी चाहिए, खासकर जब आप किसी को नॉमिनेट करते हो। उन्होंने करण को रियलिटी चेक देते हुए कहा, 'जब शिल्पा ने आपको नॉमिनेट किया, तो मुझे लगा कि ये बिल्कुल ठीक नहीं था।' हिना ने ये भी कहा कि अगर आप अपने दोस्तों को नॉमिनेट करते हैं, तो ये दोस्ती नहीं, बल्कि कुछ और है। इस पर करण को भी चुप नहीं रह पाते और ये बातचीत आगे बढ़ती है।

Advertisement

सलमान ने कराया टास्क

इसके अलावा प्रोमो में सलमान खान एक और टास्क करवाते हैं, जिसमें घरवाले अपनी ईर्ष्या और जलन का इजहार करते हैं। इस टास्क में रजत दलाल और शिल्पा शिरोड़कर के बीच तीखी बहस होती है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को कड़वी बातें सुनाते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इस प्रोमो को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शिल्पा अब रजत का नाम बार-बार क्यों ले रही हैं?' वहीं एक और यूजर ने हिना खान की तारीफ करते हुए कहा, 'हिना ने करणवीर को रियलिटी चेक दे दिया है। अब देखना है कि आगे क्या होता है।'

सलमान ने की हिना की तारीफ

हिना खान की कहानी और उनका हौंसला बहुत इंस्पायरिंग है। स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के बावजूद हिना खान की हिम्मत कम नहीं हुई है। उनके बालों का झड़ना, कीमोथैरेपी के दौरान आई मुश्किलें सब कुछ जूझते हुए वो इस शो में आकर लोगों को अपनी ताकत दिखा रही हैं। लोग उनकी इस जज्बे की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। इस दौरान सलमान खान ने भी हिना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप एक रियल फाइटर हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट ने किया One Night Stand? Elvish Yadav के सवालों से घूम जाएगा दिमाग!

Open in App
Advertisement
Tags :
Actress Hina Khankaranveer mehraShilpa Shirodkar
Advertisement
Advertisement