Bigg Boss 18: करणवीर नहीं, ये कंटेस्टेंट बना नया टाइमगॉड; टारगेट पर होंगे ये 6 कंटेस्टेंट
Bigg Boss: बिग बॉस 18 को नया टाइमगॉड मिल चुका है। करणवीर मेहरा भले ही इस बार भी टाइमगॉड न बन पाए हों, लेकिन इस बार भी पावर उनके हाथ में ही रहने वाली है। दरअसल, घर के अंदर से जो सूचना निकलकर आई है, उसके मुताबिक चुम दरांग को घर की नई टाइमगॉड चुना गया है। चुम के टाइमगॉड बनने से इतना तो तय है कि उसके निशाने पर विवियन और रजत ग्रुप से जुड़े तमाम घरवाले होंगे।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun से तेलंगाना मिनिस्टर ने की बड़ी डिमांड, कहा- ‘मृत महिला के परिवार को 20 करोड़ दो’
गौरतलब है कि चुम दरांग पिछले दो सप्ताह से टाइमगॉड बनने से चूक रही थीं, पिछले सप्ताह तो श्रुतिका अर्जुन के टाइमगॉड बनने से करणवीर ग्रुप से दिग्विजय राठी घरवालों के वोट से बेघर हो गए थे। वीकेंड के वार में सलमान खान से करणवीर के पूरे ग्रुप को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। दिग्विजय राठी ने भी करणवीर और चुम को ही अपने एविक्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
चुम दरंग को अगले नामांकन को नियंत्रित करने के लिए पावर दी जाएंगी। टाइम गॉड टास्क को रोचक बनाने के लिए बिग बॉस निर्माताओं ने इस बार गेम में कुछ ट्विस्ट अपडेट किया है। जिसमें साप्ताहिक राशन टास्क भी जोड़ा गया है। फाइनलिस्ट दोनों प्रतिभागियों को टाइम गॉड बनने के साथ ही राशन खरीदने का मौका दिया गया। लेकिन दोनों सिर्फ एक नींबू ही खरीद पाए।
फाइनल में अभी 4 सप्ताह ही शेष हैं। जैसे-जैसे समय करीब आता जा रहा है, वैसे ही मुकाबला रोमांचक मोड में जा रहा है। पिछले सप्ताह दो प्रतिभागी यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज भी बाहर हो गए थे। इस हफ्ते जो नॉमिनेशन टास्क रखा गया, उसकी अगुआई शुर्तिका अर्जुन ने की थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सबसे ‘शातिर’ हैं ये 5 कंटेस्टेंट्स, एक-दूसरे को नचा रहे अपने इशारों पर
जिन छह लोगों को बाहर करने के लिए नॉमिनेट किया गया था, उनमें विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, रजत दलाल, सारा अरफीन और चाहत पांडे शामिल हैं। अविनाश मिश्रा ने सारा व कशिश, करणवीर ने ईशा व सारा और रजत ने चाहत और सारा को नॉमिनेट किया था। वहीं, ईशा ने चाहत और कशिश, विवियन ने चाहत व कशिश को नॉमिनेट किया था।