Bigg Boss 18: करणवीर हुए ‘बेघर’? सारा नहीं ये 5 कारण होंगे जिम्मेदार
Karan Veer Mehra In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। शो में सिर्फ 11 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जो फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे। वैसे तो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को टॉप 2 दावेदार माना जा रहा है लेकिन करणवीर की बात करें तो फिनाले से पहले ही उनके बेघर होने की उम्मीद बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल, बिग बॉस 18 में करणवीर की जर्नी ऐसी दिख रही है कि वह घर के हर मुद्दे में इन्वॉल्व हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके कुछ ऐसे कारनामे देखने को मिल रहे हैं, जो उनके एविक्शन का कारण बन सकते हैं।
करणवीर मेहरा का गुस्सा
एक वक्त था जब करणवीर मेहरा बहुत स्मार्ट तरीके से घरवालों के साथ अपना गेम बनाकर चल रहे थे लेकिन कुछ वक्त से उनका गुस्सा उनके गेम पर भारी पड़ता दिख रहा है। लेटेस्ट टास्क में सारा खान के साथ हुआ झगड़ा इस बात का सबूत है।
करणवीर का ओवर कॉन्फिडेंस
करणवीर मेहरा की बात घर के हर कोने में होती है। इसलिए फराह खान ने शो होस्ट करते वक्त बिग बॉस 18 को द करणवीर मेहरा शो बुलाया था। अब लगता है कि करण को इस बात का घमंड आ गया है। ओवर कॉन्फिडेंस के चलते करण अपना गेम बिगाड़ने पर तुले हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 सीन पिछले सीजन की डिट्टो कॉपी, पब्लिसिटी बटोरने का नया पैंतरा
सारा खान के साथ झगड़ा
बीते एपिसोड में सारा खान के साथ करणवीर मेहरा का खूब झगड़ा देखने को मिला। आने वाले एपिसोड में वह चुम दरांग के लिए सारा से भिड़ने वाले हैं। हैरानी की बात ये है कि उन्हें अपनी हरकत का कोई पछतावा नहीं। जब विवियन उनसे पूछने आते हैं, तब करणवीर अलग ही एटीट्यूड में दिखाई पड़ते हैं।
करणवीर की पोकिंग
चाहे जिम करते वक्त या किसी से झगड़े के दौरान करणवीर मेहरा को कई बार पोकिंग करते हुए देखा गया है। पिछले एपिसोड में उन्होंने रजत दलाल को पोक किया था कि वह उनपर हाथ उठाएं। शायद इसलिए घरवाले उन्हें माचिस की तीली कहते हैं।
चुम दरांग के साथ कनेक्शन
चुम दरांग और करणवीर मेहरा भले एक साथ हों लेकिन चुम पहले ही बता चुकी हैं कि उनका बाहर एक रिश्ता है। इसके बावजूद करण कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ता है। फिर वह कंबल कांड हो या फिर वॉशरूम में चुम के साथ बंद होना। इसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है।