Hina Khan कैंसर के बीच मांग रहीं कौन-सी दुआ? एक्ट्रेस को सता रही एक ही चिंता
Hina Khan: पॉपुलट एक्ट्रेस हिना खान ने इस साल कई मुश्किलों का सामना किया है। जब से उन्हें अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी मिली है हर दिन हिना खान एक नई चुनौती का सामना कर रही हैं। एक्ट्रेस की सेहत उनका साथ नहीं दे रही और वो इस जानलेवा बीमारी के कारण काफी परेशान हैं। हिना की मुश्किलें तो न जाने कब ही कम होंगी? ऐसे में एक्ट्रेस अपने इलाज पर तो ध्यान लगा ही रही हैं साथ ही दुआओं पर भी जोर डाल रही हैं। आए दिन हिना का एक पोस्ट सामने आता है और वो फैंस से उनके लिए दुआ करने को कहती हैं।
अबू धाबी से सामने आया हिना खान का पोस्ट
हिना खान खुद भी अल्लाह के सामने बीते कुछ दिनों से बस एक ही दुआ मांग रही हैं। अब हिना खान के मन में क्या चल रहा है वो उनके लेटेस्ट पोस्ट से पता चला है। आपको बता दें, हिना खान ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। ये सारी तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस की अबू धाबी (Abu Dhabi) ट्रिप की हैं। हिना खान भले ही कैंसर से तड़प रही हैं, लेकिन खुद को मोटिवेट करने के लिए वो अक्सर घूमती हुईं और चिल करती हुई नजर आती हैं।
कैंसर के दर्द को नहीं भूल पा रहीं हिना
ऐसे में अब वो अपने अबू धाबी के ट्रिप पर हैं और वहां से तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अब जो एक्ट्रेस ने लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है उसमें वो खूबसूरत नजारों के लुफ्त उठा रही हैं तो कभी क्रिसमस एन्जॉय कर रही हैं। खाने से लेकर बर्फ तक के मजे हिना को लेते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वो बेहद खुश लग रही हैं, जैसे उन्होंने अपनी सारी तकलीफों को भुला दिया हो। हालांकि, सच तो ये है कि वो एन्जॉय करते हुए भी अपने कैंसर का दर्द को भूल नहीं पा रही हैं और इस बात का सबूत है उनकी आखिरी फोटो।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: किन 5 कंटेस्टेंट्स पर भड़क सकते हैं Salman Khan? वीकेंड का वार होगा खतरनाक
रेत पर लिखकर मांगी खास दुआ
दरअसल, हिना ने जो आखिरी तस्वीर शेयर की है उसमें वो रेत पर अपने दिल कि बात लिखते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने रेत पर लिखकर अल्लाह से दुआ मांगी है। हिना ने लिखा है, 'गुड हेल्थ।' यानी वो बस अब इस कैंसर से छुटकारा चाहती हैं और स्वस्थ जीवन जीना चाहती हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीर बता रही है कि हिना खुद को कितना मजबूर महसूस कर रही हैं। अब फैंस का दिल भी ये पोस्ट देखने के बाद हिना के लिए पिघल गया है।