Karanveer Mehra की ये चूक फिनाले से बाहर न करवा दे, बहन ने भी गिनाई गेम की बड़ी गलती
Karanveer Mehra Over Confidence: बिग बॉस 18 अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच रहा है। शो में सिर्फ 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें से करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा टॉप 5 में अपनी जगह बना सकते हैं। चारों ही इस वक्त गेम में काफी स्ट्रॉन्ग दिख रहे हैं। करणवीर मेहरा की बात करें तो बेशक बिग बॉस 18 के पूरे सीजन में करण सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे हैं। पूरा गेम कहीं ना कहीं उनके इर्द-गिर्द ही रहा है लेकिन फिनाले के करीब आते-आते वह ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार लग रहे हैं। उनकी ये चूक उन्हें फिनाले से बाहर करवा सकती है।
कशिश की मां के आगे जबरदस्ती उछाला मुद्दा
जाहिर है कि बिग बॉस 18 की शुरुआत से करणवीर मेहरा हर घरवाले के मुद्दे में शामिल रहे हैं। चुम दरांग ने कहा था कि घर के कोने-कोने में करण की बात होती है। उनके दुश्मन उन्हें माचिस की तीली और मिट्टी का तेल कहते हैं। फिर भी करण दर्शकों का दिल जीतते आए हैं। फराह खान ने कहा था कि बिग बॉस अब 'द करणवीर मेहरा शो' लग रहा है। इसके बाद से करण अलग ही लेवल पर पहुंच गए हैं।
Now, I get to know why his both wives left him!
Making such disrespectful facial expressions while talking to Kashish’s mother, you have lost all the respect from me. After, watching today’s episode#KashishKapoor #BiggBoss18 #BB18 pic.twitter.com/FGU6kGEG36— HinaKhanfb79 (@HinaKhanfb79) January 3, 2025
बिग बॉस 18 फैमिली वीक में जब कशिश कपूर की मां आई तो करणवीर का अलग ओवर कॉन्फिडेंस दिखा जो शायद उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। करण जबरदस्ती अविनाश के वकील बनकर उन्हें डिफेंड करते हैं। कशिश की मां का अपमान करते हैं। कशिश और अविनाश उनसे दोबारा उस टॉपिक को उछालने के लिए मना करते हैं लेकिन करण जबरदस्ती मुद्दा बनाने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की गेम पर सलमान-काम्या ने उठाए 5 सवाल, लाडले को जिताने की एक और ‘कोशिश’?
बहन ने गिनाई थी एक और चूक
करणवीर मेहरा से एक और चूक हुई है जिसके बारे में उनकी बहन ने उन्हें बताया। फैमिली वीक में करण की बहन उनसे पूछती हैं कि तुमने टास्क में रजत दलाल की दाढ़ी क्यों काटी थी? ये तुम्हारा नहीं अविनाश का फैसला था लेकिन तुमने रजत की आगे बढ़कर दाढ़ी काटी और बुरे बन गए। बहन की बात का करण पर कुछ खास असर पड़ता नहीं दिखा।
Karanveer Mehra is getting way too overconfident, and it’s starting to feel like we’re seeing an extremely fake side of him. He comes across as desperate for footage and very manipulative. The way he disrespected Kashish’s mom was shocking!
He goes by Bigg Boss narratives that…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 3, 2025
करण को चूक पड़ सकती है महंगी
करणवीर मेहरा के फैंस का कहना है कि अगर एक्टर अपने ओवर कॉन्फिडेंस में ऐसे ही गलतियां करते रहेंगे तो उनके लिए काफी मुश्किल हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि करण को अपनी इन चूक का कब तक एहसास होता है?