Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra के 5 'दुश्मन' कौन? जो नहीं जीतने देंगे ट्रॉफी
Bigg Boss 18 Karanveer 5 Rivals in the Game: 'बिग बॉस 18' में करणवीर मेहरा के दुश्मनों की वैसे तो कोई कमी नहीं है लेकिन 5 ऐसे दुश्मन हैं उनके जो बात-बात पर उन पर वार करने के लिए तैयार रहते हैं। करणवीर को अब तक टाइम गॉड नहीं बनने दिया गया है, क्योंकि ज्यादातर कंटेस्टेंट्स मिलकर ये फैसला ले लेते हैं कि उन्हें सबसे पहले उस रेस से बाहर किया जाए। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं करणवीर के वो 5 'दुश्मन', जो उनकी जीत की राह में रोड़ा बन सकते हैं।
रजत दलाल
रजत दलाल ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो पहले तो करणवीर के साथ थे। पहले करणवीर के साथ वो मिलकर अपनी गेम का समीकरण बना रहे थे लेकिन फिर अचानक रजत दलाल ने अपनी पूरी टीम ही बदल ली। उन्होंने करणवीर के सारे एंटी लोगों को एक साथ एक ही टीम में कर लिया और उस टीम के लीडर भी बन गए।
विवियन डीसेना
विवियन डीसेना को करणवीर काफी अच्छे से जानते हैं, दोनों बाहर से एक दूसरे को जानते हैं। लेकिन गेम में करणवीर के खिलाफ चल रहे विवियन उनके एक दम एंटी हो गए हैं। दोनों एक दूसरे को नॉमिनेट भी करने लगे हैं। करणवीर के दुश्मनों की लिस्ट में विवियन का नाम भी आएगा ही।
एडिन रोज
घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली एडिन रोज भी पहले से ही करणवीर के खिलाफ अपना गेम प्लान तैयार करके आई थीं। एडिन ने आते ही खुलकर करणवीर के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था। बस यही वजह है कि आज तक दोनों के बीच कभी दोस्ती नहीं हुई।
कशिश कपूर
कशिश कपूर ने घर में एंट्री लेकर तो करणवीर को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बताया था लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे उनका पूरा गेम बदलता हुआ नजर आया। कशिश ने करणवीर के खिलाफ अपनी टीम चुन ली और हर टास्क में वो उनके खिलाफ ही खेलते हुए अब नजर आती हैं।
अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा का तो करणवीर के साथ एकदम छत्तीस का आंकड़ा है। अविनाश को करणवीर बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं और वो हर टास्क में सबसे पहले करणवीर को ही बाहर करने के बारे में सोचते हैं।
यह भी पढ़ें: Abhishek Malhan के साथ भीड़ ने की मारपीट, वीडियो वायरल होते ही आया टीम का बयान