Karanveer और Digvijay की दोस्ती में दरार! अविनाश-विवियन के बाद फिर बदले रिश्तों के समीकरण
Bigg Boss 18 Karanveer Mehra And Digvijay Rathee: बिग बॉस 18 इन दिनों रिश्तों के समीकरण लगातार बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले जो अपनी दोस्ती के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार थे, उन्हीं के रिश्ते में अब दरार आनी शुरू हो गई है। पहले अविनाश मिश्रा ने नॉमिनेशन टास्क में विवियन डीसेना को नॉमिनेट कर दिया। जिससे कहीं न कहीं दोनों के रिश्तों में दूरियां दिखाई देने लगी हैं। दूसरी तरफ रजत दलाल ने भी अपने समीकरण बदल लिए जिसके बाद चाहत पांडे के साथ उनकी दोस्ती अब दरार आ गई। अब एक और भाईचारा टूटने की कगार पर आ गया है। यह कोई और नहीं बल्कि करणवीर मेहरा और दिग्विजय सिंह राठी का भाईचारा है।
बिग बॉस ने दिया घरवालों को टास्क
बता दें कि बीते एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसके मुताबिक घरवालों को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, एडिन रोज, तजिंदर बग्गा और विवियन डीसेना की तस्वीर ले जाकर टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को देनी थी। टास्क में कहा गया कि जिसकी तस्वीर सबसे आखिरी में पहुंचेगी उसे नॉमिनेट ही रहना पड़ेगा।
BIGG BOSS 18 PROMO TOMORROW#KaranveerMehra Is On FIRE |
SARA vs VivianDsena pic.twitter.com/WhOjuOHYRv— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 12, 2024
टास्क के दौरान जब सभी घरवाले नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की तस्वीर लेकर भागते हैं, तभी यामिनी मल्होत्रा, ईशा सिंह को रोकती हैं। इसकी वजह से नॉमिनेट एडिन रोज की तस्वीर सबसे आखिरी में पहुंचती है। इस बात को लेकर घरवालों के बीच में झगड़ा शुरू हो जाता है। तभी दिग्विजय राठी कहते हैं कि संचालक एडिन के साथ गलत कर रहे हैं। वहीं करणवीर कहते हैं कि टास्क में बाकी सब भी अनफेयर कर रहे हैं। इस बात को लेकर दिग्विजय और करणवीर में बहस होने लगती है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का असली मास्टरमाइंड कौन? पब्लिक ने बताया किसके इशारे पर 'नाच' रहे घरवाले
करणवीर और दिग्विजय में बहस
टास्क के दौरान दिग्विजय राठी आगे करणवीर से कहते हैं कि उन्हें एडिन राेज से कोई मतलब नहीं है लेकिन जब उन्हें बचाने की बारी आई तब उनके किसी दोस्त ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की थी। दिग्विजय कहते हैं कि जिन लोगों के साथ वह बैठते हैं, वह उन्हें बचा सकते थे और टॉप 2 में ला सकते थे। करणवीर पूछते हैं कि आप किसकी बात कर रहे हो? इस पर दिग्विजय कहते हैं कि शिल्पा, चुम, श्रुतिका या किसी ने मुझे बचाने की कोशिश नहीं की।
#BiggBoss18 Final Nomination (week-10) #VivianDsena#ChahatPandey#DigvijayRathee#TajinderBagga #EdinRose
Who among these will be evicted from the show this week? pic.twitter.com/KcvdoAMxDV
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 12, 2024
क्या टूट जाएगी दोनों की दोस्ती
करणवीर मेहरा सफाई देते हुए कहते हैं कि वह खुद ही नॉमिनेट थे। इस पर दिग्विजय कहते हैं कि यामिनी उन्हें नॉमिनेशन से बचाने के लिए कोशिश कर रही थीं लेकिन उनके अपनों ने उन्हें बचाने के लिए कोई कोशिश नहीं की। दिग्विजय की बात से साफ था कि उनका विश्वास कहीं न कहीं टूटा है और इस कारण उनके और करणवीर के भाईचारे में दरार आनी शुरू हो गई है।