Bigg Boss 18: करणवीर-चुम के प्यार के 5 सबूत, टिकट टू फिनाले भी कुर्बान
Karanveer Mehra And Chum Darang: बिग बॉस 18 इस वक्त सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बना हुआ है। वैसे तो यह शो सिर्फ दो हफ्ते का मेहमान बचा है। 19 जनवरी को पता चल जाएगा कि शो का विनर कौन होगा। इस घर में कुछ ऐसे रिश्ते रहे हैं, जिन्होंने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है। करणवीर मेहरा और चुम दरांग भी इसमें शामिल हैं, जिनकी दोस्ती और प्यार वाला रिश्ता दर्शकों को काफी पसंद आता है। भले ही चुम खुलकर एक्सेप्ट नहीं करें कि वह करणवीर को पसंद करती हैं लेकिन उनके जेस्चर (हाव-भाव) कई बार इशारा दे चुके हैं। करण भी कई बार इशारों में चुम के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं। आइए जानते हैं दोनों के प्यार के 5 सबूत...
टिकट टू फिनाले टास्क
करणवीर मेहरा और चुम दरांग की क्यूट बॉन्डिंग दर्शकों को काफी पसंद आती है। करण की तरफ से देखा जाए तो उनके प्यार का सबसे बड़ा सबूत बीते दिन देखने को मिला जब घरवालों के बीच में टिकट टू फिनाले का टास्क हुआ जिसमें घरवालों को अंडे जुटाने थे। इस टास्क के दौरान विवियन डीसेना ने 7 अंडे जुटाए। करणवीर ने भी 7 अंडे जुटाए लेकिन उस पर उन्होंने चुम दरांग का नाम लिख दिया। इस तरह से चुम टिकट टू फिनाले की दावेदार बन गईं।
चुम को बनाया टाइम गॉड
करणवीर मेहरा पहले दिन से घर का टाइम गॉड बनना चाहते थे। कभी अपनों के धोखे तो कभी गेम की वजह से करण का यह सपना कभी पूरा नहीं हो सका। जब करण को मौका मिला तो उन्होंने चुम दरांग को घर का टाइम गॉड बनाया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Rajat या Chahat में से एक का एविक्शन तय! नॉमिनेशन टास्क में बड़ा दांव
दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग
करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच कभी नोकझोंक देखने को नहीं मिली। एक बार चुम ने करण से दोस्ती पर सवाल उठाया था लेकिन यह विवाद उनके स्ट्रांग बॉन्ड पर हावी नहीं हो सका। दोनों के बीच में काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है।
दोनों का ब्लैंकेट वाला कांड
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में करणवीर मेहरा ने चुम दरांग को लव बाइट तक दे डाला। दोनों कई बार प्यार भरा मस्ती और मजाक करते हुए दिखे हैं। चाहें फिर ब्लैंकेट वाला कांड हो या वॉशरूम में एक साथ जाना।
कभी नहीं हुए एक-दूसरे के खिलाफ
करणवीर मेहरा को हमेशा घरवाले मिट्टी का तेल बोलते आए हैं। उन्हें भड़काना किसी के लिए आसान नहीं है लेकिन चुम दरांग के साथ उनकी दोस्ती में दरार डालने की कोशिश कई घरवालों ने की है। अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना कई बार चुम को भड़काने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन करण और चुम की दोस्ती में कभी दरार नहीं आई।