Bigg Boss 18: Karanveer के एक्सपोज का सच रिवील, जानें श्रुतिका के हर आरोप का जवाब
Karanveer Mehra Expose Truth Reveal: बिग बॉस का सबसे बड़ा रूल है कि कंटेस्टेंट्स को बाहरी जानकारी बिल्कुल नहीं मिलनी चाहिए। यही वजह है कि घरवालों को बाहरी इनपुट से दूर रखा जाता है। बिग बॉस 18 में बाहरी इनपुट को लेकर श्रुतिका ने करणवीर मेहरा को एक्सपोज किया। दरअसल, सोशल मीडिया पर बीते दिन खबर आई कि श्रुतिका का एविक्शन हो गया है। हालांकि एविक्ट होने से पहले उन्होंने करण पर आरोप लगाए कि बिग बॉस उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाकर बाहरी देते हैं। श्रुतिका के इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसका सच अब सामने आ गया है।
संदीप सिकंद का बिग बॉस से पुराना कनेक्शन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संदीप सिकंद एक इंटरव्यू देते दिख रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान रिवील हुआ है कि संदीप बिग बॉस के प्रोग्रामिंग हेड हैं। उन्हें इससे पहले बिग बॉस के कई सीजन में कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब करते हुए भी देखा गया है। आपको बता दें कि यह वही संदीप सिकंद हैं, जो बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा के दोस्त बनकर आए थे और उन्हें सपोर्ट किया था।
श्रुतिका के आरोपों का सच आया सामने
वीडियो सामने आने के बाद श्रुतिका के उन आरोपों का जवाब भी पता चल गया है कि जिसमें उन्होंने करणवीर को एक्सपोज किया था। फैंस का कहना है कि जब संदीप सिकंद पहले से बिग बॉस से जुड़े हुए हैं और कई बार शो में आए हैं, फिर वह करण को बाहरी इनपुट कैसे दे सकते हैं? उन्होंने करण से सिर्फ गेम में आगे बढ़ने के लिए कहा था और अंधी दोस्ती से सतर्क रहने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें: Shrutika ने Karan Veer Mehra को किया एक्सपोज, अनफेयर एविक्शन से पहले खुला बड़ा राज
क्या कहा था श्रुतिका ने?
फैन पेज के ट्वीट के मुताबिक, श्रुतिका ने एविक्ट होने से पहले करण को एक्सपोज किया है। उनका आरोप है कि बिग बॉस करण को फेवर कर रहे हैं। वह उन्हें बार-बार कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और बाहरी जानकारी देते हैं। रजत दलाल को यूट्यूबर कैरी-मिनाटी और एल्विश यादव सपोर्ट कर रहे हैं, यह जानकारी भी करण को बिग बॉस से मिली है।
वायरल संदीप सिकंद का वीडियो वायरल होने के बाद पता चला है कि जब घर में पत्रकार सेशन हुआ था, उस वक्त ही करण को पता चला था कि रजत दलाल को कैरी-मिनाटी और एल्विश यादव का सपोर्ट मिल रहा है। तभी करण ने घरवालों के सामने रजत के बाहरी सपोर्ट की बात छेड़ी थी।