Chum Darang से खुलेआम फ्लर्ट कर रहे Karanveer Mehra, शिल्पा के सामने बोले- दो बच्चे...
Karanveer Mehra Flirt With Chum Darang: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा वर्सेज घरवाले देखने को मिल रहा है। वीकेंड का वार में फराह खान ने सलमान खान के शो को 'द करणवीर मेहरा' शो तक कह दिया था। घरवाले भले ही करणवीर को पसंद नहीं कर रहे हों लेकिन फैंस का उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा चुम दरांग के साथ करणवीर की इक्वेशन भी फैंस को काफी पसंद आ रही है। कई बार देखा जा चुका है कि करण, चुम के लिए काफी स्पेशल फील करते हैं। अब उन्होंने चुम से फ्लर्ट करते हुए अपनी एक इच्छा भी जाहिर कर दी है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है। करणवीर ने चुम और शिल्पा के सामने बच्चे की ख्वाहिश जताई है।
करण ने जताई बच्चे की इच्छा
फैन पेज 'iTV Spicy' ने बिग बॉस 18 से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है, जिसके मुताबिक करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग तीनों ही जिम एरिया में बातचीत कर रहे हैं। जब करण वर्कआउट कर रहे होते हैं, तभी चुम उनसे पूछती हैं कि क्या तुमकाे बच्चे चाहिए? यह सुनते ही करण हामी भरते हैं। दोनों की बातें सुनकर शिल्पा कहती हैं कि बहुत सारे बच्चे चाहिए न करण? करण कहते हैं कि बहुत सारे चाहिए।
Tomorrow Promo: Time God Task
Kya Karanveer Almost Time God se Time God ka safar tey kar payege?pic.twitter.com/J3xrDOdtMY
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 9, 2024
प्रोमो में आगे करणवीर कहते हैं, '2 तो मेरे पास है अभी, 2 और हो जाएं तो अच्छा रहेगा। जब उन्हें स्कूल छोड़ने के लिए जाऊंगा तब बच्चे भी कहेंगे कि पापा कम दादा ज्यादा लग रहा है।' इस पर शिल्पा कहती हैं, 'ऐसा नहीं होगा लेकिन बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद ही बच्चे कर तू।' ये सुनकर करण ब्लश करने लग जाते हैं। वहीं चुम भी हंसने लगती हैं।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra ने भरे Avinash Mishra के कान, विवियन का ग्रुप तोड़ने के लिए चली चाल
चुम से फ्लर्ट करने लगे करण
इसके बाद शिल्पा, करण से कहती हैं, 'जब मैं तुमसे ऐसी बात कर रही हूं तो तुम हंस क्यों रहे हो? ब्लश नहीं करना है तुमको। देखो तुम्हारी नाक सब कैसे रेड हो रही है।' इस पर चुम कहती हैं कि कुछ भी रेड नहीं है। चुम की बात सुनकर करण मजाक में आगे कहते हैं, 'Be Ready?' इसके बाद चुम उन्हें करेक्ट करते हुए कहती हैं कि कुछ भी रेड नहीं हुआ है।
Shilpa teasing Kv
=> #Biggboss18 || #Biggboss || #BB18
=> [ #KaranVeerMehra || #VivianDsena || #ChahatPandey || #DigvijayRathee || #RajatDalal || #AvinashMishra ] pic.twitter.com/tHAxvDoW4c
— iTV Spicy (@iTv_Spicy) December 9, 2024
दो शादियां कर चुके हैं करण
बता दें कि करणवीर मेहरा का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर फैंस भी रिएक्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और प्रोमो को पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि करणवीर दो शादियां कर चुके हैं। उनकी पहली शादी देविका मेहरा के साथ साल 2009 में हुई थी। देविका एक्टर के बचपन की दोस्त थीं। साल 2018 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद करण ने दूसरी शादी 2021 में एक्ट्रेस निधि सेठी से की। यह शादी भी साल 2023 में टूट गई थी।