Karanveer Mehra शराब में क्यों डूबे? बर्बाद हुआ करियर, Bigg Boss में दिल का दर्द छलका
Karanveer Mehra In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। टाइम के तांडव वाले इस सीजन में घरवाले भी तांडव पर उतर आए हैं और एक दूसरे से लड़ने का मौका नहीं छोड़ रहे। इन्ही सब का हिसाब लेने के लिए बिग बॉस के घर में कुछ मेहमान आए जिन्होंने बारी-बारी से घरवालों से बात की। इस दौरान मनोरंजन के वरिष्ठ पत्रकार बिग बॉस के घर में पहुंचे और उन्होंने करणवीर मेहरा से बात की। इस दौरान करण ने अपनी बाहरी और भीतरी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। साथ ही साथ बताया कि उन्हें जिंदगी में किस बात का सबसे ज्यादा पछतावा है।
करणवीर ने जाहिर किया दिल का दर्द
बिग बॉस 18 के फैन पेज 'बिग बॉस तक' ने सोशल मीडिया पर नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस प्रोमो में मनोरंजन के वरिष्ठ पत्रकार घर के सदस्य करणवीर मेहरा से सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं। वह कहते हैं, 'लाइफ में सब अनफेयर हुआ है मेरे साथ।' इस पर करण कहते हैं, '21 साल हो गया है मुझे यहां पहुंचते हुए। इतना टाइम लग गया।'
#KaranveerMehra vs All ?? 👁#BiggBoss18 #BB18 @BB24x7_
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 4, 2024
करणवीर को किस बात का पछतावा
जब उनसे सवाल होता है, 'आपके रिलेशनशिप वर्कआउट नहीं हुए। टॉक्सिक बताया जाता है।' इस पर करण कहते हैं, 'तकलीफ इस बात की होती है कि शायद दो लोगों की जिंदगी में मैं नहीं होता तो...सही रहता।' इस पर वह पूछते हैं कि वह अपनी दोनों एक्स वाइफ की बात कर रहे हैं? इस पर करणवीर हामी भरते हैं। करण की बात से जाहिर हो रहा था कि उन्हें अपनी दोनों शादियां टूटने का काफी पछतावा है।
Tomorrow's Episode: Biggest fight of this season - Rajat, Avinash & Vivian CHARGED ON Digvijaypic.twitter.com/UkiGFp7e4e
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 4, 2024
यह भी पढ़ें: Avinash Mishra की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कौन? जिसके नाम पर बिग बॉस 18 में हुए एक्सपोज
इस कारण से शराबी बन गए थे करण
वरिष्ठ पत्रकार आगे करणवीर के एल्कोहॉलिक होने पर सवाल पूछते हैं। वह कहते हैं, 'आप अल्कोहल में शांति तलाशने लगे थे?' इस पर करण कहते हैं, 'एक वक्त था जब मैं एल्कोहॉलिक हो गया था मैं। कुछ करने के लिए नहीं था तो बस पीते पीते घर का रह गया था मैं।' बता दें कि करण ने दो शादियां की थी। उनकी पहली शादी देविका मेहरा से हुई थी। जबकि दूसरी शादी 2021 में निधि सेठ से हुई थी। बहुत ही कम वक्त में करण की दूसरी शादी भी टूट गई।
घरवाले इस वक्त करण के खिलाफ
बिग बॉस 18 की बात करें तो करणवीर मेहरा इस वक्त घर के सबसे हॉट टॉपिक बने हुए हैं। एक दो को छोड़ दिया जाए तो इस वक्त पूरा घर करण के खिलाफ है। मेकर्स भी उनके खिलाफ बायस्ड हैं। हालांकि करण को इन बातों से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है। वह सिर्फ अपने गेम पर फोकस कर रहे हैं। इसके अलावा फैंस और सेलेब्स भी करणवीर को फुल सपोर्ट कर रहे हैं।