whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karanveer के कितने करीब थे सुशांत सिंह राजपूत, 5 खुलासे, मौत की न्यूज से कैसे शॉक्ड हो गई थी फैमिली

Karanveer Mehra On Sushant SIngh Rajput: करणवीर मेहरा ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कई सारी बातें की। उन्होंने बताया कि दिवंगत एक्टर उनके परिवार का हिस्सा थे।
06:43 AM Dec 06, 2024 IST | Jyoti Singh
karanveer के कितने करीब थे सुशांत सिंह राजपूत  5 खुलासे  मौत की न्यूज से कैसे शॉक्ड हो गई थी फैमिली
Karanveer Mehra And Sushant Singh Rajput.

Karanveer Mehra On Sushant SIngh Rajput: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में सवाल और जवाब का सिलसिला देखने को मिला। घर में कुछ मेहमान आए जिनमें डायरेक्टर से पत्रकार तक शामिल थे। उन्होंने बारी बारी से सभी घरवालों से तीखे सवाल पूछे और उनकी रियल पर्सनैलिटी को बाहर लाने की कोशिश की। इस दौरान करणवीर मेहरा ने अपनी निजी जिंदगी और बिग बॉस के गेम को लेकर कई सारी बातें की। हालांकि उनकी बातचीत का हिस्सा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी रहे। सुशांत को लेकर करणवीर ने कई खुलासे किए जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। आइए जानते हैं कि करणवीर ने क्या कहा?

Advertisement

सुशांत सिंह के बारे में किए खुलासे

जब करणवीर से पूछा गया कि वह सुशांत को कैसे जानते हैं और उनको कहां मिले थे? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह पहली बार अंकिता लोखंडे के घर पर सुशांत से मिले थे। उनकी दिवंगत एक्टर के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। बता दें कि करणवीर अंकिता और सुशांत के हिट शो 'पवित्र रिश्ता' का पार्ट रह चुके हैं।

Advertisement

करणवीर से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह एल्कोहॉलिक हो गए थे, जब सुशांत ने उनकी मदद की थी। इस पर एक्टर ने बताया कि हां सुशांत ने उनकी काफी मदद की थी। वह इंजीनियरिंग स्टूडेंट थे और क्लीयर बातें रखते थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra शराब में क्यों डूबे? बर्बाद हुआ करियर

खुद को 5 साल बाद कहां देखते थे एक्टर

करणवीर ने आगे बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के विजन बहुत क्लीयर थे। वह अपने आप को 5 साल बाद प्लैनेट पर देखते थे। करण ने बताया कि जब उनका करियर लो प्वाइंट पर चला गया था, जब सुशांत ने उन्हें लोगों से मिलवाया और उनकी मदद की।

जब करणवीर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगा था कि सुशांत को मदद की जरूरत थी। इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं मुझे ऐसा कभी नहीं लगा। मेरे लिए मेजर शॉकिंग था, जो भी हुआ। सुशांत ने मुझे एक डायरी दिखाई थी, जिसमें उन्होंने 10 डायरेक्टर्स के नाम लिखे थे। कुछ के साथ उन्होंने काम किया था और कुछ के साथ करना बाकी था।

पूरी फैमिली न्यूज देखकर हो गई थी शॉक्ड

करणवीर मेहरा ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत उनकी मां को बहुत मानते थे। वो हमारी फैमिली का हिस्सा थे। करण ने कहा, 'जब न्यूज आई तो मैं दिल्ली में था। मुझे दोस्त से पता चला था। मैंने मां को बुलाया और हम सब टीवी पर न्यूज देखकर शॉक्ड थे। हमने 2 से 3 घंटे एक दूसरे से बात नहीं की थी क्योंकि हम बिल्कुल शॉक्ड थे।'

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो