whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18 से Rajat Dalal होंगे बेघर! वीकेंड का वार में ‘खेला’ करेंगे मेकर्स

Rajat Dalal Evicted in Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 के घर से श्रुतिका अर्जुन के बाद अब रजत दलाल का इविक्शन होने वाला है, ये हम नहीं कह रहे बल्कि वायरल पोस्ट से खुलासा हुआ है...
07:20 AM Jan 10, 2025 IST | Hema Sharma
bigg boss 18 से rajat dalal होंगे बेघर  वीकेंड का वार में ‘खेला’ करेंगे मेकर्स
Rajat Dalal Evict

Rajat Dalal Evicted in Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के फिनाले का अब काउंटडाउन शुरू हो गया है। सिर्फ 8 दिन बाद शो को और ऑडियंस को उनका विनर मिल जाएगा। लेकिन इससे पहले बिग बॉस ने ऐसा 'खेला' खेल लिया है कि उनकी चाल का शिकार रजत दलाल (Rajat Dalal) होने वाले हैं। जी हां, मिड वीक इविक्शन में श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) का सफर खत्म हो गया है तो अब वीकेंड का वार में भी किसी एक का जाना तय है। ऐसे में कयास तो ये लगाए जा रहे थे कि चाहत पांडेय (Chahat Pandey) बेघर होंगी लेकिन अब जो बिग बॉस ने किया है उसे देख कुछ और ही प्लान लग रहा है।

Advertisement

तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट जिसमें से एक इविक्ट

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते टास्क हार तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए। इनमें रजत दलाल, चाहत पांडेय और श्रुतिका अर्जुन के नाम है। मिड-वीक इविक्शन में श्रुतिका अर्जुन को तो घर से बेघर कर दिया गया है। अब बारी है ताहत पांडेय और रजत दलाल की। अब ये तो तय है कि फिनाले में सिर्फ टॉप 5 ने जाना है तो ऐसे में इविक्शन तो कंफर्म है लेकिन इसमें भी 'खेला' हो गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey या Rajat Dalal में से कौन होगा बेघर! WKV में होगा एक और एविक्शन

Advertisement

रजत दलाल को बार करने की प्लानिंग

बिग बॉस के फैन पेज BiggBoss24x7 पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि वीकेंड का वार की शूटिंग है और वोटिंग लाइन फिलहाल बंद है। ऐसे में लाइव फीड से लग रहा है कि घरवाले रजत दलाल को शो से निकालने का प्लान बना रहे हैं। अब देखते हैं बिग बॉस क्या गेम खेलने वाला है। ऐसे में अगर जनता जनार्दन नहीं बल्कि घरवालों के वोटों के आधार पर इविक्शन होगा तो रजत ही बाहर होगा क्योंकि सभी ये समझ गए हैं कि वो ट्रॉफी भी ले जा सकता है, और बिग बॉस तो अपने चहेतों में से ही किसी एक को विनर बनाने का सोच रहे हैं।

करणवीर मेहरा की चाल

सोशल मीडिया पर एक लाइफ फुटेज भी वायरल हो रही है जिसमें करणवीर मेहरा रजत दलाल को इंटरनल वोटिंग से बाहर करने का प्लान बना रहे हैं। वो पहले चुम से इस बात को कहते हैं और फिर बाकी घरवालों के दिमाग में भी इस बात को सेट कर देते हैं। ऐसे में ये तो साफ है कि करणवीर को रजत दलाल एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट लग रहे हैं जो उनके रास्ते का रोड़ा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से श्रुतिका अर्जुन के एविक्शन के 5 कारण, जाते-जाते करणवीर एक्सपोज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो