whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Kashish Kapoor ने 5 लोगों की लगाई वाट, किसी को गंदा तो किसी को कहा सांप

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Eviction Interview: बिग बॉस 18 से बेघर होते ही कशिश कपूर ने अपने एविक्शन इंटरव्यू में 5 कंटेस्टेंट्स के खिलाफ खूब बोला है।
07:50 AM Jan 07, 2025 IST | Himanshu Soni
bigg boss 18 से बेघर होते ही kashish kapoor ने 5 लोगों की लगाई वाट  किसी को गंदा तो किसी को कहा सांप
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Eviction Interview

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Eviction Interview: बिग बॉस 18 के घर से हाल ही में कशिश कपूर का सफर खत्म हो गया है। कशिश कपूर ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर घर में एंट्री ली थी और गेम में काफी मजबूती से आगे बढ़ रही थीं। कशिश ने घर से निकलने के बाद 5 लोगों के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने किसी को गंदा इंसान तो किसी को सांप कहा है। चलिए आपको बताते हैं कशिश ने किस कंटेस्टेंट के बारे में क्या कुछ कहा है।

Advertisement

करणवीर मेहरा 

सबसे पहले कशिश ने अपने एविक्शन इंटरव्यू में करणवीर मेहरा पर वार किया है। करणवीर को लेकर कशिश ने कहा कि वो इतने गंदे इंसान हैं कि वो उन्हें अपना दुश्मन भी नहीं बना सकती हैं। कशिश की मानें तो करणवीर दुश्मनी के भी लायक नहीं हैं।

Advertisement

शिल्पा शिरोडकर

शिल्पा शिरोडकर के साथ भी कशिश का छत्तीस का आंकड़ा हो गया था। हालांकि शुरुआती समय में शिल्पा के साथ कशिश एक अच्छा बॉन्ड शेयर कर रही थीं लेकिन बाद में शिल्पा और कशिश के रिश्ते में काफी खटास आ गई थी। कशिश ने शिल्पा को बहुत ही मीन बताया जो सिर्फ अपने बारे में ही सोचती हैं।

Advertisement

ईशा सिंह 

ईशा सिंह को लेकर भी कशिश कपूर ने कुछ अच्छा नहीं कहा है। हालांकि अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में उन्होंने ईशा को भी जगह दी लेकिन इसके कशिश का ये भी कहना था कि ईशा खुद को जितना अच्छी दिखाती हैं उतनी अच्छी वो हैं नहीं।

अविनाश मिश्रा

अविनाश के साथ भी कशिश के कोई अच्छे अनुभव नहीं रहे थे। बस इसी वजह से कशिश ने अविनाश के लिए भी काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा कि अविनाश घर का सांप है वो आपको कभी भी काट सकता है।

श्रुतिका अर्जुन

श्रुतिका अर्जुन के लिए कशिश कपूर ने कहा कि उनसे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो घर में थी भी या नहीं, वो इस पर ध्यान नहीं देती थीं। श्रुतिका के साथ पहले दिन से ही कशिश का कुछ खास अनुभव नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इन 5 कारणों से Ticket To Finale की दावेदार बनीं Chum, Karanveer ने किया ‘खेला’!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो