whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में रातों रात बड़ा बदलाव! Eisha Singh नहीं तो कौन होगा बेघर?

Bigg Boss 18 Latest Voting Trend: बिग बॉस 18 से अब किसके बेघर होने की बारी है वो लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड से साफ हो गया है। इस कंटेस्टेंट की वजह से ईशा सिंह तो सेफ नजर आ रही हैं, तो फिर कौन होगा बाहर...
11:45 AM Jan 01, 2025 IST | Hema Sharma
bigg boss लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में रातों रात बड़ा बदलाव  eisha singh नहीं तो कौन होगा बेघर
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Latest Voting Trend: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का फिनाले अब नजदीक है, ऐसे में सभी अपना गेम खेल विनर रेस में आगे निकल रहे हैं। वहीं कुछ का घर से पत्ता भी साफ होने वाला है। इस लिस्ट में एक नहीं बल्कि सात नाम हैं जिनके सिर पर इविक्शन की तलवार लटकी हुई है। वहीं ईशा सिंह लगातार खबरों में बनी हुई हैं कि उनका बिग बॉस के घर से सफर खत्म होने वाला है क्योंकि वो लगातार बॉटम में बनी हुई हैं। वहीं लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में रातों रात बड़ा बदलाव हुआ है। आइए जान लेते हैं कि कौन टॉप में है और कौन बॉटम में जो घर से बेघर होने का असली दावेदार है।

Advertisement

कौन बना नंबर 1 कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 का लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड आ गया है, जिसके आधार पर विवियन डीसेना नंबर 1 पायदान पर आ गए हैं। हालांकि वो बीते कुछ समय से गेम में पीछे चल रहे थे। लेकिन एक बार फिर से विवियन के फैंस ने ये बता दिया कि उनका क्रेज अभी लोगों के सिर पर बरकरार है। अब ऐसे ही तो नहीं उन्हें कलर्स का लाडला कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena पहली बार खुलकर रोए, 80 दिन में वो मौके, जब धोखेबाजी पर भी टपके नहीं आंसू

Advertisement

कौन हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट

नंबर 1 का तो आपको पता चल ही गया है कि वो विवियन डीसेना हैं। वहीं नंबर 2 वाला नाम आपको चौंका देगा। जी हां वो और कोई नहीं बल्कि रजत दलाल है। तीसरे नंबर पर अविनाश मिश्रा चौथे नंबर पर श्रुतिका अर्जुन और पांचवें नंबर पर चाहत पांडेय है। हालांकि पिछले वोटिंग ट्रेंड में चाहत अविनाश से आगे थीं।

Advertisement

ईशा ऐसे होंगी सेफ

पिछले कई दिनों से ईशा सिंह लगातार बॉटम में बनी हुई थीं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि ईशा सिंह का घर से पत्ता साफ हो सकता है। लेकिन एक बार फिर से ईशा के चाहने वालों के लिए गुड न्यूज है कि वो सेफ हो सकती हैं। इसके पीछे वजह है कशिश कपूर जो लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से लास्ट में पहुंच गई हैं। इसके पीछे की वजह भी साफ है कि बीते दिनों अविनाश और उनका जो पंगा हुआ उससे कशिश की जनता के बीच बेड इमेज बन गई है।

यह भी पढ़ें:  Chahat Pandey की मां ने अविनाश को कहा लड़कीबाज, टॉप 5 के नाम भी किए रिवील

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो