Bigg Boss 18: टाइम गॉड Shrutika से क्यों बदला ले रहे बिग बॉस? टारगेट करने के मिले 5 सबूत
Bigg Boss 18 Time God Shrutika Arjun: 'बिग बॉस 18' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में टाइम गॉड बनीं श्रुतिका अर्जुन के खिलाफ बिग बॉस ने ऐसी चाल चली जिससे हर कोई उनके खिलाफ हो गया। इधर घर से दिग्विजय राठी भी बेघर हो गए हैं लेकिन जनता की वोटिंग के दम पर नहीं बल्कि घरवालों के ही वोटों के आधार पर। इसके बाद भी दिग्विजय के फैंस द्वारा श्रुतिका को बहुत बैश किया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस ने कैसे श्रुतिका के खिलाफ चाल चली है।
श्रुतिका को बताया कन्फ्यूज्ड सदस्य
सबसे पहले टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन पर तंज कसते हुए बिग बॉस ने कन्फ्यूज्ड बताया। बिग बॉस ने टास्क से पहले से ही अनाइंसमेंट करते हुए पूछ लिया सभी घरवालों से कि क्या उन्हें भी लगता है कि श्रुतिका सबसे कंफ्यूज्ड सदस्य हैं। इस पर आधे घरवालों ने हां में जवाब दिया जिसमें से करणवीर भी एक थे।
Why is Bigg Boss targeting Shrutika? She played smart, prioritized herself, took a strong stand, and won the task. Isn’t that exactly what a strong contestant should do? So why is she being targeted with fake narratives?
The so-called “exposed” video had nothing wrong in it, yet…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 19, 2024
श्रुतिका के टास्क खेलने पर उठाया सवाल
इसके अलावा जब राशन और नॉमिनेशन में बदलाव का टास्क चल रहा था, श्रुतिका की हर बात पर बिग बॉस तंज कसते हुए नजर आए। उन्होंने श्रुतिका के स्टाइल को कॉपी करते हुए कहा कि श्रुतिका अच्छे से टास्क कीजिए आप। बार-बार वो बीच टास्क में ही टाइम गॉड को सुनाते हुए नजर आए।
राशन देकर पूरे घर को नॉमिनेट
टास्क खत्म होने के बाद जब श्रुतिका ने बिग बॉस से एक बार रिक्वेस्ट की कि थोड़ा राशन और दे दीजिए, इस पर बिग बॉस ने श्रुतिका को खरी-खोटी सुनाते हुए बिना कोई भी ऑप्शन दिए पूरे घर को ही नॉमिनेट कर दिया। इसके बाद काफी घरवाले श्रुतिका से फिर सवाल करने लगे।
श्रुतिका की गेम को किया एक्सपोज
श्रुतिका की गेम को भी बिग बॉस ने पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया। उनके टास्क के दौरान के वीडियो को चुम और करणवीर को दिखाया गया, जिसके बाद वो सभी घरवालों के सवालों के कटघरे में आ गईं।
श्रुतिका को दिया बॉटम कंटेस्टेंट चुनने का मौका
इसके अलावा बिग बॉस ने श्रुतिका को ही बॉटम के कुछ कंटेस्टेंट्स चुनने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने दिग्विजय राठी को भी बॉटम के 6 कंटेस्टेंट्स में रखा। श्रुतिका को एक बार फिर इस फैसले को लेकर बैशिंग का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: टाइम गॉड Shrutika ने नॉमिनेशन में किया ‘खेला’, देखते रह गए Chum और Karan