whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18: इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट? बॉटम 2 में ये मजबूत कंटेस्टेंट, किसका होगा सफर खत्म

Bigg Boss 18 Nomination List: बिग बॉस 18 के घर से दिग्विजय राठी, इडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा बाहर हो गए हैं। अब अगली नॉमिनेशन लिस्ट आ गई है, और बॉटम 2 के नाम भी रिवील हो गए हैं।
07:43 AM Dec 23, 2024 IST | Hema Sharma
bigg boss 18  इस हफ्ते कौन कौन नॉमिनेट  बॉटम 2 में ये मजबूत कंटेस्टेंट  किसका होगा सफर खत्म
बिग बॉस 18

Bigg Boss 18 Nomination List: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) अब बहुत ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। फिनाले अब कुछ ही दूरी पर है और इससे पहले घर से एक के बाद एक कंटेस्टेंट इविक्ट हो रहे हैं। बीते हफ्ते एक नहीं बल्कि 3 इविक्शन हुए हैं। मिड वीक इविक्शन में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी घर से बेघर हुए। इसके बाद वीकेंड का वार में यामिनी मल्होत्रा और इडिन रोज का पत्ता साफ हो गया। अब इस हफ्ते की भी नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें घर के दिग्गजों के नाम हैं, आइए जान लेते हैं कौन बॉटम 2 में और किसके बाहर होने के चांस ज्यादा।

Advertisement

इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट

बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। अब नॉमिनेट कंटेस्टेंट की लेटेस्ट लिस्ट सामने आ गई है। बिग बॉस के फैन पेज (BiggBoss_Tak) पर नॉमिनेट कंटेस्टेंट की नई लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में विवियन डीसेना (Vivian Dsena), रजत दलाल (Rajat Dalal), चाहत पांडेय (Chahat Pandey), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), ईशा सिंह (Eisha Singh), कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Zee5 पर भौकाल मचा रहीं ये 7 फिल्में, जो दिसंबर की सर्दी में कर देंगी वीकेंड का मजा दोगुना

Advertisement

किसका हो सकता है पत्ता साफ

इस हफ्ते की नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में इस बार सात नाम हैं। सबसे पहले विवियन डीसेना का नाम है तो बॉटम 2 में कशिश कपूर और सारा अरफीन खान हैं। अब बात उस कंटेस्टेंट की करें जो इस हफ्ते बाहर हो सकता है तो वो हैं सारा अरफीन खान। ये हम उनके कॉन्ट्रीब्यूशन के आधार पर कह रहे हैं। कहीं न कहीं वो घर में सिर्फ लड़ाई झगड़ा करती नजर आती हैं, और बिना मतलब के विवाद खड़े करती हैं।

इडिन और यामिनी ने चाहत पर उठाए सवाल

इडिन और यामिनी बीते दिन बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गई हैं। दोनों को जब इविक्ट किया गया तो उन्होंने सीधा उंगली चाहत पांडेय पर उठाई। उनका कहना था कि आखिर वो इस घर में क्या कर रही हैं, जो उन्हें नहीं बल्कि हमें घर से बेघर किया गया है। दोनों को जनता से मिले वोट में सबसे कम वोट मिलने के कारण इविक्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रहीं Hina Khan विदेश में ले रहीं कौन सी थेरेपी? बोलीं ये मेरी हेल्थ रिकवरी के लिए जरूरी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो