whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले बेघर हो सकते हैं ये 5 कंटेस्टेंट्स, खुद की कोई गेम नहीं

Bigg Boss 18: बिग बॉस का फिनाले अब नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे शो में एंटरटेनमेंट और ड्रामा का डोज भी भरपूर मिल रहा है। चलिए आपको बताते हैं ऐसे कंटेस्टेंट्स के बारे में जिनकी खुद का कोई गेम नहीं है बस वो दूसरे के कंधों पर चढ़कर यहां तक पहुंच गए हैं।
03:22 PM Dec 23, 2024 IST | Himanshu Soni
bigg boss 18  फिनाले से पहले बेघर हो सकते हैं ये 5 कंटेस्टेंट्स  खुद की कोई गेम नहीं
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' अब अपने अंतिम पड़ाव पर तरफ आगे बढ़ रहा है। शो में एंटरटेनमेंट और ड्रामा का फुल डोज देखने को मिल रहा है, इसी बीच अब ऐसे कंटेस्टेटंस के बारे में आपको बताते हैं जो अब तक शो में कुछ खास कमाल करते हुए नजर नहीं आ रहे थे और यहां तक दूसरे के कंधों पर बैठकर पहुंचे हैं।

Advertisement

सारा आफरीन खान

सबसे पहले अगर बात दूसरों की वजह से गेम में यहां तक पहुंचने की है तो नाम सारा का सबसे ऊपर आएगा। सारा आफरीन खान आईं तो शो में अपने पति आफरीन के साथ थीं लेकिन आफरीन सिर्फ 2 ही हफ्तों में शो से निकल गए। आफरीन के बाद सारा को अब गेम में आगे जाने के लिए एक सहारा चाहिए था, ऐसे में उन्होंने ढूंढ लिया रजत दलाल को। रजत दलाल ने शो में सारा की जिम्मेदारी भी अपने मजबूत कंधों पर उठा ली और शो में उन्हें यहां तक पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान रहा।

Advertisement

ईशा सिंह

ईशा सिंह का नंबर भी इस लिस्ट में आता है। ईशा सिंह ने पहले दिन से ही अविनाश और एलिस को अपना दोस्त बना लिया। अविनाश पहले दिन से ही शो में हर बात पर बवाल करते आए हैं, ऐसे में ईशा सिंह भी उन्हीं के साथ सारी लाइमलाइट लेते हुए आईं। ईशा सिंह को दिखने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि वो अविनाश के साथ कभी दोस्ती, कभी प्यार वाले एंगल के साथ आगे बढ़ती हुए नजर आईं।

Advertisement

चुम दरांग

वैसे तो चुम दरांग घर में अपने मुद्दे अब खुलकर रखती हैं, वो हर बात में अपने विचार जाहिर करती ही हैं लेकिन शुरुआत से करीब 1 महीने तक के शो की बात करें तो चुम दरांग सिर्फ और सिर्फ करणवीर मेहरा के कारण ही गेम में नजर आती रहीं। चुम दरांग के करणवीर के साथ कभी दोस्ती और कभी प्यार वाले एंगल ने उन्हें काफी सुर्खियां दी हैं।

कशिश कपूर 

कशिश कपूर भी कहीं ना कहीं रजत दलाल के ही कंधों पर बैठकर यहां तक पहुंची हैं। एक हफ्ते वो घर से बेघर होने भी वाली थीं लेकिन उन्हें मेकर्स के नए ट्विस्ट ने बचा लिया। उसके बाद पिछले 2 हफ्तों से कहीं ना कहीं कशिश रजत दलाल की वजह से बचती हुई आई हैं।

शिल्पा शिरोडकर

शिल्पा शिरोडकर के पास भी पहले दिन से ही करणवीर मेहरा और विवियन, दो मजबूत कंधों का साथ ही मिला, जिसकी वजह से वो गेम में काफी चर्चित कंटेस्टेंट रहीं। हर वीकेंड का वार पर शिल्पा के इसी एंगल को लेकर बात की गई।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Edin Rose ने उड़ाई धज्जियां, इन कंटेस्टेंट्स की खोली पोल!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो