Bigg Boss 18 के ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड में 'खेला', इस कंटेस्टेंट का सफर हो रहा खत्म!
Bigg Boss 18 Opening Voting Trend: 'बिग बॉस 18' अब अपने फिनाले की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। शो खत्म होने में अब कुछ ही समय बचा है, ऐसे में हर एक कंटेस्टेंट का गेम अब खुलकर सामने आ रहा है। अभी हाल ही में शो से दिग्विजय राठी, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा का सफर खत्म हुआ है। अब घर से बेघर होने के लिए कुल 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें से किसी एक या हो सकता है किन्हीं दो कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म हो जाएगा। चलिए आपको बताते हैं ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से आखिर किसपर बेघर होने का खतरा है।
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
सबसे पहले आपको बताते हैं इस बार घर से बेघर होने के लिए आखिर कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है। इस बार 7 कंटेस्टेंट्स के सिर पर बेघर होने की तलवाल लटक रही है। अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, विवियन डीसेना, कशिश कपूर, सारा आरफीन खान, चाहत पांडे और ईशा सिंह। श्रुतिका अर्जुन ने टाइम गॉड होने के नाते अपने दोस्त शिल्पा, करणवीर और चुम को सेव कर लिया था।
क्या कहते हैं ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड?
ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से सबसे लास्ट में सारा आरफीन खान हैं, जिनपर बेघर होने का खतरा सबसे ज्यादा मंडरा रहा है। सारा के बाद कशिश कपूर सेकंड लास्ट नंबर पर हैं। यानी कशिश और सारा फिलहाल बॉटम 2 की पॉजिशन पर हैं। अगर दो कंटेस्टेंट इस बार घर से बेघर होते हैं तो कशिश और सारा इस बार घर से बाहर हो सकते हैं। वहीं अगर हम सबसे ज्यादा वोट्स लेकर नंबर 1 की बात करें तो विवियन डीसेना को सबसे ज्यादा वोट्स अब तक मिले हैं। नंबर 2 पर रजत दलाल का नाम है, विवियन के बाद उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं।
वहीं अगर नंबर 5 की बात करें यानी सारा और कशिश के बाद सबसे कम वोट्स जिस कंटेस्टेंट को मिले हैं तो वो हैं ईशा सिंह, फिर उनके बाद चाहत पांडे यानी नंबर 4 पर चाहत और नंबर 3 पर अविनाश का नाम आ रहा है।
यह भी पढ़ें: नॉमिनेट होते ही फिर खेल गईं Sara Arfeen, टाइम गॉड से Chum Darang को हटाने के लिए ‘खेला’