Allu Arjun को निजामाबाद ग्रामीण क्षेत्र के MLA ने दी धमकी, बोले- मैं आपको चेतावनी दे रहा...
Allu Arjun Stampede Case: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में कुछ ना कुछ चल ही रहा है। हर रोज ये मामला चर्चा में आ रहा है। आज इस केस में अल्लू अर्जुन को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया भी था। वहीं, अब इस केस में निजामाबाद ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी भी चर्चा में आ गए हैं। विधायक भूपति रेड्डी ने अल्लू अर्जुन को धमकी भी दी है।
भूपति रेड्डी ने दी चेतावनी
दरअसल, कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने निजामाबाद जिले के मोपल मंडल के न्यालकल गांव में एक जनसभा के दौरान अभिनेता अल्लू अर्जुन की कड़ी आलोचना की है। इतना ही नहीं बल्कि रेड्डी ने अल्लू के लिए अपमानजनक भाषा को भी यूज किया है। भूपति रेड्डी ने अभिनेता पर संध्या थिएटर में फिल्म के प्रीमियर में जाने से बचने के लिए पुलिस की सलाह की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
रेड्डी ने क्या कहा?
रेड्डी ने कहा कि आप अपना काम करते हैं और जीवित रहते हैं। तेलंगाना में आपका क्या योगदान है? उन्होंने अभिनेता को धमकी देते हुए कहा कि यदि आप इसी तरह का व्यवहार जारी रखेंगे, तो हम आपकी फिल्मों को तेलंगाना सरकार के शासन में चलने नहीं देंगे, मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं। रेड्डी ने अपनी बात पर जोर देने के लिए अपशब्द का भी इस्तेमाल किया और कहा कि अगर आप अपना काम कर सकते हैं, तो ठीक से करें या फिर आंध्र प्रदेश चले जाएं।
अल्लू अर्जुन से पुलिस ने की पूछताछ
बता दें कि आज यानी 24 दिसंबर को तेलंगाना पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस पूछताछ में अल्लू से कई सवाल किए गए। मामले में पुलिस की जांच जारी है। बताते चलें कि फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे थे। इस दौरान भारी भीड़ के कारण वहां भगदड़ मच गई क्योंकि हर कोई अल्लू के साथ फोटो लेना और उन्हें देखना चाहता था।
Congress MLA
फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हुई थी भगदड़
इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है। वहीं, मामले में अल्लू को अरेस्ट भी किया गया था और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट से एक्टर को बेल मिल गई थी। वहीं, अब पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी कि अब इस केस में आगे क्या मोड आएगा? वहीं, अगर फिल्म की बात करें तो वो कमाल की कमाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- Allu Arjun से पूछे गए 12 सवाल क्या? Pushpa 2 भगदड़ मामले में एक्टर से हुई चार घंटे पूछताछ