whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18 में होगा शॉकिंग डबल एविक्शन, इन दो कंटेस्टेंट्स पर सबसे ज्यादा खतरा!

Bigg Boss 18 Double Eviction: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते डबल एविक्शन देखने को मिल सकता है जिसमें सबसे ज्यादा डेंजर जोन में दो कंटेस्टेंट्स हैं। आखिर कौन हैं वो कंटेस्टेंट्स और इस बार कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है? चलिए आपको बताते हैं।
07:43 AM Jan 06, 2025 IST | Himanshu Soni
bigg boss 18 में होगा शॉकिंग डबल एविक्शन  इन दो कंटेस्टेंट्स पर सबसे ज्यादा खतरा
Bigg Boss 18 Double Eviction

Bigg Boss 18 Double Eviction: बिग बॉस 18 के फिनाले को अब 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा है। अब जल्द ही हमें सीजन का विनर मिलने वाला है। हालांकि उससे पहले ही अब नॉमिनेशन और एविक्शन की तलवार कंटेस्टेंट्स पर लटकती ही रहेगी। हाल ही में घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया जिसमें तीन कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया। अब इसी के बाद घर में एविक्शन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आखिर कौन-कौन नॉमिनेट हुआ और किस पर डबल एविक्शन की तलवार लटक रही है? इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।

Advertisement

तीन कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

घर से बेघर होने के लिए इस बार तीन कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल इस बार घर से बाहर हो सकते हैं। दरअसल घर में एक टास्क रखा गया जिसमें तीन टीमें बनाई गईं। एक टीम चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल की थी, एक टीम में ईशा, अविनाश और विवियन थे जबकि एक ग्रुप चुम, करणवीर और शिल्पा का था। अब तीनों ग्रुप्स को बारी-बारी टाइम को काउंट करना था, जबकि दूसरे कंटेस्टेंट्स अपनी बातों से लगातार उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करते रहेंगे। मेकर्स द्वारा जो प्रोमो शेयर किया उसमें ऐसा कहा गया कि श्रुतिका, रजत और चाहत ने गेम के रूल्स तोड़े हैं, इसलिए उन्हें नॉमिनेट कर दिया गया है।

Advertisement

इस बार होगा डबल एविक्शन!

अब घर से बेघर होने का सबसे ज्यादा खतरा श्रुतिका अर्जुन को है। घर में फिलहाल 9 मेंबर्स हैं और फिनाले को 2 हफ्ते बचे हैं, ऐसे में इस हफ्ते या तो एक कंटेस्टेंट मिड वीक में ही बेघर कर दिया जाएगा और एक वीकेंड का वार पर या फिर दोनों कंटेस्टेंट्स को ही वीकेंड का वार पर बेघर कर दिया जाएगा। इसके बाद फिनाले में 5 या 6 कंटेस्टेंट्स को जगह मिलेगी। अगले हफ्ते एक या दो कंटेस्टेंट्स को दोबारा मिड वीक में ही बाहर कर दिया जाएगा।

Advertisement

इन दो कंटेस्टेंट्स पर एविक्शन का खतरा

अब इन तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की बात करें तो श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे पर एविक्शन का सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है, क्योंकि रजत दलाल को बाहर काफी सपोर्ट मिल रहा है। एल्विश यादव की पूरी आर्मी भी इस बार रजत को ही वोट कर रही है। ऐसे में फिनाले वीक से पहले रजत को कहीं नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey की मां की Bigg Boss को खुली चुनौती, बोलीं- बेटी का बॉयफ्रेंड मिला तो दूंगी 21 लाख

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो