Bigg Boss 18: विवियन की पत्नी ने अविनाश-ईशा की गेम का किया पर्दाफाश, बताया कौन होंगे टॉप 3?
Nouran Aly Angry On Avinash-Eisha: रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो में 13वां हफ्ता शुरू हो चुका है। यानी कि फिनाले बस कुछ कदम ही दूर है। इस बीच विवियन डीसेना की पत्नी नौरन अली ने टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील किए हैं। इसी के साथ उन्होंने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। यही नहीं दोनों की गेम का पर्दाफाश किया है। बता दें कि जब से विवियन बिग बॉस 18 में आए हैं, उनकी पत्नी नौरन लगातार इंटरव्यू दे रही हैं। आइए जानते हैं कि अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को लेकर उन्होंने क्या कहा है?
अविनाश और ईशा पर निकाली भड़ास
टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में विवियन डीसेना की पत्नी नौरन अली ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही कंटेस्टेंट्स को उन्होंने विवियन के दोस्त के तौर पर नहीं देखा है। विवियन ने अपने रिश्तों में हमेशा 100 प्रतिशत दिया है लेकिन दूसरे लोग सिर्फ उनकी गेम का फायदा उठाते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड्स में तगड़ा उलटफेर, बॉटम 2 में पहुंचा विनर का दावेदार
करणवीर को लेकर क्या बोलीं नौरन
नौरन ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह असली हैं क्योंकि दोस्त आपको कभी धोखा नहीं देते हैं। आपकी पीठ के पीछे बातें नहीं करते हैं। ना ही आपको नॉमिनेट करते हैं। यह दोनों विवियन के बहुत करीब हैं लेकिन मुझे उम्मीद थी कि वह विवियन के मुंह पर बोलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।' नौरन ने आगे कहा, 'इतना तो विवियन के बारे में करणवीर मेहरा नहीं बोलते हैं जितना ईशा और अविनाश बोलते हैं।
कौन होंगे टॉप 3 कंटेस्टेंट्स
नौरन अली ने आगे कहा कि उन्हें लगता है करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना बहुत आसानी ने टॉप 2 में अपनी जगह बना लेंगे। दोनों ही बहुत स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स हैं। नौरन ने कहा, 'टॉप 3 कंटेस्टेंट्स पर बात करूं तो मुझे लगता है कि रजत दलाल उन कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं, जो टॉप 5 तक पहुंचना डिजर्व करते हैं। अगर मैं टॉप 3 कंटेस्टेंट्स की बात करूं तो वह विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल होंगे क्योंकि तीनों ही बहुत स्ट्रॉन्ग हैं।'