Rohit Sharma को सपोर्ट करना Vidya Balan का पड़ा भारी, जमकर हुई ट्रोलिंग तो देनी पड़ी सफाई
Vidya Balan, Rohit Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन हाल ही में फिल्म 'भूल भूलैया 3' में नजर आई थी। इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया और इसकी जमकर तारीफ की। साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल की कमाई और खूब नोट छापे। इन दिनों फिल्म के स्टार्स इस फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच अब अभिनेत्री विद्या बालन किसी और मसले को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस की टीम को इस पर अब सफाई भी देनी पड़ी।
विद्या बालन की टीम क्या बोली?
दरअसल, जब रोहित शर्मा को सपोर्ट करने पर विद्या बालन को लोगों ने ट्रोल किया, तो एक्ट्रेस की टीम को आधिकारिक बयान जारी करना पड़ा। विद्या की टीम ने सफाई देते हुए कहा कि हाल ही में विद्या ने रोहित शर्मा को लेकर जो पोस्ट शेयर किया उसे लेकर लोगों में भ्रम फैल गया है। इस पोस्ट को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि विद्या का ये पोस्ट पूरी तरह से उनकी अपनी मर्जी थी।
किसी पीआर के कहने पर नहीं किया
टीम ने कहा कि विद्या ने ना तो बिना किसी मतलब के इस पोस्ट को शेयर किया और ना ही उन्होंने किसी पीआर के कहने पर ऐसा किया है। टीम ने कहा कि भले ही विद्या बालन बहुत बड़ी स्पोर्ट्स फैन नहीं हैं, लेकिन वो उन लोगों की फैन जरूर हैं, जो मुश्किल वक्त में अपनी गरिमा को बरकरार रखना जानते हैं। किसी भी अच्छा विचार के लिए उस पर दिए गए रिएक्शन को लेकर सवाल उठाना बिल्कुल बकवास जैसा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इस पूरे मामले की बात करें तो हाल ही में जब रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए 5वें टेस्ट में बड़ा फैसला लेते हुए खुद को ही प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया, तो उनके इस फैसले की खूब तारीफ हुई। ना सिर्फ फैंस और यूजर्स बल्कि बॉलीवुड के सितारों ने भी रोहित की तारीफ की। इस दौरान जब विद्या बालन ने भी रोहित को लेकर पोस्ट शेयर किया, तो उस पर सवाल खड़े हो गए।
यूजर्स ने किया ट्रोल
लोगों ने एक्ट्रेस के पोस्ट को देखकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि विद्या बालन ने रोहित शर्मा की पीआर टीम के मैसेज को बस कॉपी-पेस्ट किया है, जिसकी वजह से विद्या और रोहित दोनों ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। हालांकि, अब एक्ट्रेस की टीम ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं था।
यह भी पढ़ें- Hansika Motwani के खिलाफ भाभी ने दर्ज कराई FIR, Nancy James ने पति पर भी लगाए आरोप