ना Vivian, ना Karanveer, पॉपुेलेरिटी के मामले में ये कंटेस्टेंट बना नंबर 1, रैंकिग में बड़ा फेरबदल
Bigg Boss 18 Popularity Ranking List: 'बिग बॉस 18' के घर में आए दिन समीकरण बदल रहे हैं। कंटेस्टेंट्स की गेम में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि बाहर बैठी जनता के फेवरेट भी लगातार बदलते जा रहे हैं। अब हाल ही में घर में फैमिली वीक चल रहा है, जो काफी इमोशनल भी है और ड्रामे से भरा भी। इसी बीच कंटेस्टेंट्स के बीच की पॉपुलेरिटी भी सोशल मीडिया पर आए हफ्ते बदल रही है। लेटेस्ट रैंकिंग के मुताबिक ना तो करणवीर और ना ही विवियन बल्कि एक तीसरे ही कंटेस्टेंट ने नंबर 1 का रैंक हासिल कर लिया है। आखिर कौन है ये कंटेस्टेंट, चलिए आपको बताते हैं।
नंबर 5 पर अविनाश मिश्रा
ओरमैक्स की पॉपुलेरिटी रैंकिंग में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस बार नंबर 5 पर अविनाश मिश्रा ने अपनी जगह बना ली है। अविनाश का गेम पहले दिन से ही काफी एक्टिव नजर आया है। जिसका फायदा उन्हें अब फिनाले के नजदीक आकर मिल रहा है।
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss18 contestants (Dec 21-27) #OrmaxCIL@rajat_9629, @VivianDsena01, @KaranVeerMehra, @Shilpashirodkr, @Avinash_galaxy pic.twitter.com/zWsdRXCl8P
— Ormax Media (@OrmaxMedia) December 28, 2024
नंबर 4 पर शिल्पा शिरोडकर
शिल्पा शिरोडकर ने भी इस बार नंबर 4 का रैंक हासिल करके सभी ऑडियंस को काफी हैरान कर दिया है। शिल्पा शिरोडकर का पूरे सीजन कोई ना कोई फ्लेवर जनता को देखने को मिला जरूर है, जिसका फायदा अब उन्हें सोशल मीडिया की पॉपुलेरिटी में देखने को मिल रहा है।
नंबर 3 पर करणवीर मेहरा
करणवीर मेहरा को इस बार पॉपुलेरिटी लिस्ट में नंबर 3 की जगह मिली है। करणवीर लगातार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए थे। लेकिन इस हफ्ते उन्हें नंबर 3 का स्पॉट मिला है।
नंबर 2 पर विवियन डीसेना
शो के लाडले कहे जा रहे विवियन डीसेना को इस बार लिस्ट में नंबर 2 का रैंक मिला है। विवियन डीसेना पिछले काफी हफ्तों से नंबर 1 पर काबिज थे लेकिन इस बार एक कंटेस्टेंट ने उन्हें पॉपुलेरिटी के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
नंबर 1 पर रजत दलाल
रजत दलाल ने सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी धमाल मचाया हुआ है। रजत ने सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए ओरमैक्स की लिस्ट में इस हफ्ते नंबर 1 पर जगह बना ली है। रजत दलाल के काफी फैंस हैं जो उन्हें लगातार वोट कर रहे हैं। शो का विजेता बनने के लिए रजत इस वक्त काफी मजबूत दावेदार लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Shalin-Eisha के वायरल वीडियो पर क्या बोलीं Chahat की मां? Eisha की मां ने बंद की बोलती